ये हैं 2020 के बेस्ट मेडिकल कॉलेज, जानें, कौन रहा पहले नंबर पर

Year Ender 2020: शिक्षा मंत्रालय हर साल विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों और विश्विद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लिस्ट जारी करता है. हम आपको बता रहे हैं NIRF 2020 रैंकिंग में भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन से रहे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Y
नई दिल्ली:

Year Ender 2020: शिक्षा मंत्रालय हर साल विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) लिस्ट जारी करता है. यह लिस्ट कई पहलुओं पर गौर करने के बाद जारी की जाती है. वहीं, इस साल 2020 के टॉप मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली (AIIMS) ने सबको पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER), चंडीगढ़ रहा, जबकि तीसरे स्थान पर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC Vellore) ने कब्जा किया.

NIRF रैंकिंग 2020 में ये रहे भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली (AIIMS)

- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (PGIMER)

- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (CMC Vellore)

- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस, कर्नाटक

- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, (लखनऊ)

- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, (वाराणसी, उत्तर प्रदेश)

- अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, (केरल)

- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च

- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, (मणिपाल) 

- किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, (लखनऊ, उत्तर प्रदेश)

इन आधार पर तय की जाती है रैंकिंग

NIRF की रैंकिंग टीचिंग, लर्निंग और संसाधन, रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन के परिणाम, धारणा आदि आधारों पर तय की जाती है. NIRF रैंकिंग हर साल अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी की जाती है.

Featured Video Of The Day
India-Maldives: भारत के दौरे पर राष्ट्रपति मुइज्जू, क्या दोनों देशों के बीच घुली कड़वाहट होगी दूर?