NEET UG Counselling 2024 Process: नीट यूजी 2024 और नीट यूजी री-एग्जाम 2024 दोनों का ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस साल नीट परीक्षा 13 लाख से अधिक स्टूडेंट ने पास की है. हालांकि नीट संशोधित रिजल्ट के बाद नीट यूजी टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई है. शेड्यूल के हिसाब से नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होनी है. लेकिन अब तक मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि कमेटी जल्द ही नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगी. जैसे-जैसे नीट काउंसलिंग की डेट नजदीक आ रही है, छात्रों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं, वे लगातार पूछे रहे हैं कि आखिर नीट में काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है? काउंसलिंग में कॉलेजों का चयन कैसे करते हैं, अपनी पसंद के कॉलेज के लिए क्या करना होता है आदि.
काउंसलिंग के लिए जरूरी योग्यता
अगर आप भी इन सवालों से जूझ रहे हैं तो बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग सीटों के आवंटन का जिम्मा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) का है. इस काउंसलिंग में केवल वे छात्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा पास की है. उम्मीदवार को नीट द्वारा निर्धारित न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त हो. उम्मीदवार की श्रेणी (जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी) के आधार पर सटीक प्रतिशत भिन्न हो सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो.
एमसीसी जारी करेगा शेड्यूल
एमसीसी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगी. शेड्यूल के साथ ही नीट यूजी 2024 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होती है. नीट काउंसलिंग प्रक्रिया में कई चरण शामिल होते हैं. इसमें रजिस्ट्रेशन, चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग, सीट आवंटन और रिपोर्टिंग शामिल हैं.
NEET PG 2024 का शेड्यूल आज होगा जारी, अगस्त में हो सकती है परीक्षा
NEET UG Counselling 2024: कई चरण
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
नीट यूजी काउंसलिंग में भाग लेने का सबसे पहला चरण रजिस्ट्रेशन है. उम्मीदवारों को निर्धारित समय अवधि के दौरान एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. इस दौरान उन्हें अपना नीट यूजी रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण दर्ज करना होगा.
चॉइस फाइलिंग और लॉकिंग
यह काउंसलिंग प्रक्रिया का दूसरा चरण है. इस दौरान उम्मीदवार अपनी रैंक, सीट की उपलब्धता और अन्य प्राथमिकताओं के आधार पर अपने पसंदीदा कॉलेज और पाठ्यक्रम को चुन सकते हैं. इसके बाद अपने चयन को अंतिम रूप देने के लिए अपने विकल्पों को लॉक करना होता है.
सीट आवंटन
नीट काउंसलिंग प्रक्रिया का तीसरा चरण सीट आवंटन है. इस दौरान एमसीसी उम्मीदवारों की रैंक, भरे गए विकल्पों और विभिन्न कॉलेजों में सीट की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित करता है.
आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना
यह काउंसलिंग का चौथा और अंतिम चरण है. इस दौरान उम्मीदवारों को उनकी मनचाही सीट मिलती है. इसके बाद उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होता है. इसमें कॉलेज में एडमिशन की औपचारिकताओं को पूरा करने के साथ डॉक्यूमेंट्स जमा करना और शुल्क का भुगतान करना शामिल है.