विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2020

WB Madrasah Board Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल के लिए जारी किए परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक

West Bengal Madrasah Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.

WB Madrasah Board Result 2020: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल के लिए जारी किए परीक्षा परिणाम, यहां करें चेक
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

West Bengal Madrasah Result 2020 Declared: पश्चिम बंगाल मदरसा बोर्ड ने उच्च मदरसा, आलिम और फाजिल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. पश्चिम बंगाल मदरसा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट 'wbresults.nic.in' पर उपलब्ध हैं. छात्रों को परिणाम चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. साल 2019 में पश्चिम बंगाल मदरसा परिणाम 16 मई को घोषित किया गया था. इस साल कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण परीक्षा परिणाम जारी होने में देरी हो गई है.

West Bengal Madrasah Result 2020: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद मदरसा एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- इसके बाद उच्च मदरसा, आलिम, फाजिल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें. 
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

WB High Madrasah Result 2020: Direct Link

WB Alim Result 2020: Direct Link

WB Fazil Result 2020: Direct Link

वहीं, पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2020 बीते दिन 15 जुलाई को जारी किए गए हैं. इस साल पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा (WBBSE 10th Result 2020) में कुल 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल का रिजल्ट थोड़ा सा बेहतर आया है. पिछले साल 86.07 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि इस साल 86.34 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है. बता दें कि इस साल 10,35,666 स्टूडेंट्स WBBSE माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 5,65,668 या 56.7 फीसदी लड़कियां हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com