विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2017

VMOU ने घोषित किए BBA Part 1, 2, 3 एग्‍जाम 2016 के रिजल्‍ट

VMOU ने घोषित किए BBA Part 1, 2, 3 एग्‍जाम 2016 के रिजल्‍ट
Education Result
नई दिल्‍ली: कोटा की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमयूयू) ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन के पार्ट 1, 2 और 3 का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. बीबीए के अलावा वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने बैचेलर ऑफ सोशल वर्क (BSW) के पार्ट 3 का रिजल्‍ट भी घोषित किया है. यह रिजल्‍ट भी आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ऐसे चैक करें अपना रिजल्‍ट-

VMOU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

अब "Results Examination DEC 2016" ऑप्‍शन पर क्लिक करें.

अब आप अगले पेज पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION PROGRAMME (PART-I)   

BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION PROGRAMME (PART-II)

BACHELOR OF BUSINESS ADMINISTRATION PROGRAMME (PART III)

BACHELOR OF SOCIAL WORK PART-III

इससे पहले VMOU ने बैचेलर ऑफ कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन पार्ट 3, बैचेलर ऑफ सोशल वर्क पार्टी 1 और बैचेलर ऑफ सोशल वर्क भाग दो को रिजल्‍ट घोषित किए थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: