उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में BTech काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड बीटेक 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in से बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में BTech काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
नई दिल्ली:

Uttarakhand BTech Counselling 2023: वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने उत्तराखंड बीटेक 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्टूडेंट यूकेटीयू की आधिकारिक वेबसाइट uktech.ac.in के माध्यम से बीटेक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उत्तराखंड बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 24 जून तक खुले रहेंगे. उत्तराखंड बीटेक प्रवेश के लिए सीट आवंटन के फर्स्ट राउंड का रिजल्ट 28 जून को घोषित किया जाएगा. यह रिजल्ट स्टूडेंट की पसंद भरने के आधार पर घोषित किया जाएगा. जिन लोगों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा.

JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस्ड में हैदराबाद जोन रहा टॉप पे, वीसी रेड्डी ने किया टॉप, जेईई एडवांस्ड टॉपरों की फुल लिस्ट

तीन राउंड की काउंसलिंग 

यूकेटीयू तीन राउंड की काउंसलिंग आयोजित करेगा. उत्तराखंड बीटेक काउंसिलंग 2023 के पहले राउंड के दौरान ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 19 जून से शुरू होकर 24 जून तक चलेगी. सीटों का आवंटन 28 जून को होगा और अलॉटेट इंस्टीट्यूड को 1 जुलाई से 5 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा. यूकेटीयू काउंसलिंग के दूसरे राउंड के दौरान च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगी. उत्तराखंड बीटेक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 13 जुलाई को और आंवटित संस्थान को 16 जुलाई से 18 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा. उत्तराखंड बीटेक काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग 19 जुलाई से शुरू होगी जो 20 जुलाई तक चलेगी. सीटों का अलॉटमेंट 25 जुलाई को किया जाएगा और स्टूडेंट को अलॉटेट इंस्टीट्यूट को 28 जुलाई से 30 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा.

Advertisement

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप 

Advertisement

बीटेक के लिए कट-ऑफ

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के पास बी.टेक या समकक्ष में कम से कम 60% अंक होने चाहिए, वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए बी.टेक या समकक्ष में 55% अंक की जरूरत होगी. जिन उम्मीदवारों के पास वैध गेट स्कोर हैं, उन्हें यूकेटीयू बीटेक प्रवेश में वरीयता दी जाएगी.

Advertisement

JoSAA Counselling 2023 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, काउंसलिंग प्रोसेस के साथ जानिए पूरा शेड्यूल 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Media में आने के 7 मंत्र | कैसे NGO और Start Up हो सकते हैं रातों-रात फेमस?