UP NEET UG Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और राज्य के टॉप मेडिकल कॉलेज

UP NEET UG Counselling 2024: उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सहित दूसरे यूजी मेडिकल कोर्सों में एडमिशन के लिए यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस साल एनआईआरएफ मेडिकल कॉलेज रैंकिंग 2024 में यूपी के चार मेडिकल कॉलेजों के नाम शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UP नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से, यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज
नई दिल्ली:

UP NEET UG Counselling 2024: डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DMET), उत्तर प्रदेश ने नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 20 अगस्त से शुरू कर दी है. इच्छुक कैंडिडेट्स यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in के माध्यम से अप्लाई करें. यूपी नीट काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपये है. 

NEET यूजी काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, राउंड 1 के लिए चॉइस लॉकिंग शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान उम्मीदवारों को कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इसमें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट के साथ सर्टिफिकेट, यूपी नेट, नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, नीट यूजी 2024 रिजल्ट, नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड, जाति प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, डोमेसाइल सर्टिफिकेट और दिव्यांग सर्टिफिकेट आदि शामिल हैं. 

CBSE ने स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए NCERT Textbooks का इस्तेमाल करने का दिया आदेश

यूपी नीट यूजी 2024 सीट आवंटन रिजल्ट

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक किया जा सकता है. इसके बाद चॉइस फिलिंग शुरू होगी. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 24 अगस्त से 29 अगस्त 2024 तक चलेगी. यूपी नीट यूजी 2024 सीट आवंटन रिजल्ट 30 अगस्त 2024 को जारी होगी. वहीं एडमिशन की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी, जिसे 5 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. 

UGC NET 2024: नेट परीक्षा कल से शुरू, 9 बजे की परीक्षा के लिए 7 बजे पहुंचे केंद्र पर, निर्देश जारी

Advertisement

NIRF Ranking 2024 में यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज

पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 की घोषणा की गई है. NIRF Ranking 2024 की टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज शामिल हैं. 

  1. संजय गांधी  पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI)    

  2. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी    

  3. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU)    

  4. जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 

Featured Video Of The Day
Pilibhit में Khalistani Terrorists के Encounter की Inside Story | Metro Nation @ 10