UGC NET: नेट परीक्षा के लिए पूरे देश के 94 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
नई दिल्ली:
यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET) 18 दिसंबर यानी कल से आयोजित की जाएगी. इस बार नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जा रही है. नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड (UGC NET Admit Card) नवंबर में ही जारी कर दिया गया था. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (NTA Net Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 18, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को होगी. परीक्षा (UGC NET Exam) हर दिन 2 शिफ्टों में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी. नेट परीक्षा के लिए पूरे देश के 94 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा कल से शुरू होने जा रही है, ऐसे में उम्मीदवार अपने पढ़ें हुए टॉपिक्स का रिवीजन कर ले.
इस बार हटकर होगी परीक्षा
इस बार नेट की परीक्षा (UGC NET) पहले से हटकर होगी. नेट परीक्षा हमेशा पेपर-पेन माध्यम से होती थी, लेकिन अब से परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. नेट के उम्मीदवारों को अब कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) देनी होगी.
पेपर पैटर्न (UGC NET Exam Pattern)
पहला पेपर
पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड के बेस पर होगा. इस पेपर में आपकी रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंशन, मेंटल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस टेस्ट की जाएगी. इस पेपर में जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होंगे, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अवेयर रहे.
कुल अंक: 100
कुल सवाल: 50
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
हर सवाल हल करना अनिवार्य है.
UGC NET: एग्जाम हॉल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ऐसे बरतें सावधानी
दूसरा पेपर
दूसरा पेपर मल्टीपलक्वेश्चन पेपर होगा. आप जिस भी विषय से नेट को एग्जाम दे रहे हैं, इस पेपर में उसी विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
कुल अंक: 200
कुल सवाल: 100
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
हर सवाल हल करना अनिवार्य है
अन्य खबरें
UGC NET Admit Card 2018: यहां एक क्लिक में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इस बार हटकर होगी परीक्षा
इस बार नेट की परीक्षा (UGC NET) पहले से हटकर होगी. नेट परीक्षा हमेशा पेपर-पेन माध्यम से होती थी, लेकिन अब से परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. नेट के उम्मीदवारों को अब कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (सीबीटी) देनी होगी.
पेपर पैटर्न (UGC NET Exam Pattern)
पहला पेपर
पहला पेपर जनरल एप्टीट्यूड के बेस पर होगा. इस पेपर में आपकी रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंशन, मेंटल एबिलिटी और जनरल अवेयरनेस टेस्ट की जाएगी. इस पेपर में जनरल नॉलेज के क्वेश्चन होंगे, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा अवेयर रहे.
कुल अंक: 100
कुल सवाल: 50
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
हर सवाल हल करना अनिवार्य है.
UGC NET: एग्जाम हॉल में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ऐसे बरतें सावधानी
दूसरा पेपर
दूसरा पेपर मल्टीपलक्वेश्चन पेपर होगा. आप जिस भी विषय से नेट को एग्जाम दे रहे हैं, इस पेपर में उसी विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे.
कुल अंक: 200
कुल सवाल: 100
हर सवाल 2 अंकों का होगा.
हर सवाल हल करना अनिवार्य है
अन्य खबरें
UGC NET Admit Card 2018: यहां एक क्लिक में डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं