UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल घोषित होंगे, पास होने के लिए चाहिए इतने अंक 

UGC NET December 2023 Result: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल जारी किए जाएंगे. यह परीक्षा 6 से 19 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
UGC NET Result 2023: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल
नई दिल्ली:

UGC NET December 2023 Result: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे कल जारी किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) द्वारा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) की नेशनल एलिजिबिलिटि टेस्ट दिसंबर 2023 सत्र परीक्षा का परिणाम कल यानी बुधवार 17 जनवरी को घोषित किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट दिसंबर की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यूजीसी नेट परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. इससे पहले, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के परिणाम 10 जनवरी को जारी होने वाले थे. एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की प्रोविजनल आंसर-की 3 जनवरी को जारी की थी और जिसपर 5 जनवरी तक आपत्ति दर्ज का मौका था. 

IGNOU में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रम शुरू, एक कोर्स तीन सर्टिफिकेट, 31 जनवरी तक मौका, डिटेल यहां

एनटीए ने 83 विषयों में यूजीसी-नेट दिसंबर 2023 का आयोजन 6 से 19 दिसंबर 2023 तक किया था. यह परीक्षा देशभर के 292 शहरों में आयोजित की गई थी, जिसमें 9,45,918 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.

यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी. उम्मीदवारों को दोनों ही पेपर में पास होना अनिवार्य है. पेपर 1 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 40 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 में से 35 अंक की जरूरत होगी. वहीं पेपर 2 में अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 में से 70 से 75 अंक जबकि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 65 से 70 न्यूनतम अंक और एससी को 60 से 65 और एसटी के लिए 55 से 60 अंकों की जरूरत होगी.

Advertisement

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 मार्किंग स्कीम के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक होंगे और गलत उत्तरों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाएगा. वहीं अनुत्तरित, प्रयास न किए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं मिलेगा. एनटीए इंफॉर्मेशन ब्रोशर में यह साफ कर दिया है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परिणाम का कोई पुनर्मूल्यांकन/पुनः जांच नहीं होगी. साथ ही वह इस संबंध में किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं करेगा. 

Advertisement

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

Advertisement

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट ऐसे करें चेक ( How to check UGC NET December Result 2023)

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉग इन करें.

  • ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. 

  • अब यूजीसी नेट चेक करें और डाउनलोड करके भविष्य के लिए सहेंजे.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द