TISSNET Admit Card 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगा एग्जाम

TISSNET Admit Card 2021: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (TISSNET 2021) के एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी कर दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TISSNET Admit Card 2021: एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी.
नई दिल्ली:

TISSNET Admit Card 2021: टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस नेशनल एंट्रेंस टेस्ट (TISSNET 2021) के एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी कर दिए गए हैं. प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी पंजीकृत उम्मीदवार TISSNET एडमिट कार्ड 2021 को आधिकारिक वेबसाइट  tiss.edu से डाउनलोड कर सकते हैं. TISSNET 2021 की प्रवेश परीक्षा 20 फरवरी 2021 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी.

TISSNET 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड  की जरूरत पड़ेगी. TISSNET 2021 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवार के नाम, फोटो, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र और परीक्षा के समय जैसी महत्वपूर्ण डिटेल होगी.

उम्मीदवारों को अपने TISSNET 2021 एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में सरकारी फोटो आईडी प्रूफ के साथ ले जाना होगा. किसी भी उम्मीदवार को TISSNET एडमिट कार्ड 2021 के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

TISSNET Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाएं.
- इसके बाद एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘View Application'  पर क्लिक करें.
- अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें.
- इसके बाद लॉग इन टैब पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर उपलब्ध 'Hall Ticket Download' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- TISSNET एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- आप ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द