विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

यह हैं UPSC 2017 के इंटरव्यू में पूछे गए 5 कठिन सवाल, क्या आपको पता हैं इनके जवाब

उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा के अलावा साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवाल भी साबित हुए अहम

यह हैं UPSC 2017 के इंटरव्यू में पूछे गए 5 कठिन सवाल, क्या आपको पता हैं इनके जवाब
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सिविल सर्विस की परीक्षा (UPSC) देश में सबसे कठिन परिक्षाओं में से एक मानी जाती है. उम्मीदवारों के लिए हमेशा से ही UPSC की लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसके साक्षात्कार को पास करना एक चुनौती की तरह होती है. आम तौर पर छात्र लिखित परीक्षा की तुलना में साक्षात्कार को कठिन मानते हैं. यही वजह है कि लिखित परीक्षा में चुने गए उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हालांकि कई बार साक्षात्कार में पूछे जाने वाले कठिन सवाल की बाधा को पार नहीं कर पाते. आज हम आपको साक्षात्कार में पूछ गए कुछ ऐसे ही कठिन सवालों से रूबरू कराने जा रहे हैं. जिनके जवाब जानकर आप दंग रह जाएंगे..

यह भी पढ़ें: KG की पढ़ाई से लेकर UPSC की तैयारी तक एक ही लर्निंग प्लेटफॉर्म पर

प्रश्न- आदर्श और अनुपम दो जुड़वा भाई हैं जो मई में  पैदा हुए, लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. ऐसा कैसे  संभव है?
उत्तर- ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि मई जगह का नाम है.

प्रश्न- अगर मैं आपकी बहन को भगा ले जाऊं तो आप क्या करेंगे? 
उत्तर- यह मेरे लिए खुशी की बात है क्योंकि मेरी बहन के लिए आपसे ज्यादा योग्य पति नहीं मिल सकता.

यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी की सिविल सेवा परीक्षा की तारीख, 3 जून 2018 को होगा एग्जाम

प्रश्न-एक आदमी 8 दिन बैगर सोए कैसे रह सकता है?
उत्तर- अगर वह आदमी रात में सो जाता है तो उसे दिन में सोने की जरूरत नहीं है.

प्रश्न- क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार जैसे दिन का नाम लिए बगैर उन्हें बता सकते हैं?
उत्तर- इसका जवाब कल, आज और कल है.

प्रश्न-एक दीवार को बनाने में 8 आदमी 10 घंटे लेते हैं, तो उसी दीवार को बनाने मे 4 आदमी कितना समय लेंगे?

VIDEO: संघर्ष ने दिलाई इनको UPSC में सफलता



उत्तर- सर, दीवार तो एक बार पहले ही बनाई जा चुकी है. उसे दोबारा से बनाने की जरूरत नहीं है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com