TN 12th Exam 2021 Postponed: तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा की स्थगित, तय शेड्यूल पर होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

Tamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना के मामलों को हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने रविवार को 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
TN 12th Exam 2021 Postponed: तमिलनाडु सरकार ने 12वीं की परीक्षा की स्थगित.
नई दिल्ली:

Tamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना के मामलों को हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने रविवार को 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणी की. इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने और 20 अप्रैल से रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की भी घोषणा की.

राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिये यहां मुख्यमंत्री पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने ये घोषणाएं कीं.

एक आधिकारिक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी.

बता दें कि सरकार ने 3 मई से 21 मई के बीच 12वीं की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई थी. लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. 

वहीं, रात्रि कर्फ्यू के दौरान ऑटोरिक्शा और टैक्सी समेत निजी और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी रहेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8