विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2018

Swami Vivekananda Jayanti: अमेरिका को दीवाना बनाने वाले शख्‍स के बारे में जानिए 10 बातें

स्‍वामी व‍िवेकानंद के बारे में नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मान‍ित फ्रांसीसी लेखक रोमां रोलां ने कहा था, 'उनके द्वितीय होने की कल्पना करना भी असम्भव है, वे जहां भी गए, सर्वप्रथम ही रहे. हर कोई उनमें अपने नेता का दिग्दर्शन करता था.'

Swami Vivekananda Jayanti: अमेरिका को दीवाना बनाने वाले शख्‍स के बारे में जानिए 10 बातें
स्‍वामी व‍िवेकानंद के जन्‍मदिन को भारत में राष्‍ट्रीय युवा द‍िवस के रूप में मनाया जाता है
नई द‍िल्‍ली:

साह‍ित्‍य, दर्शन और इतिहास के प्रकांड विद्वान स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता में हुआ था. विवेकानंद आजीवन संन्‍यासी रहे और अपनी आख‍िरी सांस तक देश और समाज की भलाई के लिए काम करते रहे. उन्‍होंने अमेरिका के श‍िकागो में 1893 में आयोज‍ित व‍िश्‍व धर्म महासभा में जो भाषण दिया था उसे आज तक याद क‍िया जाता है. रामकृष्‍ण परमहंस के श‍िष्‍य स्‍वामी विवेकानंद ने अपने भाषण की शुरुआत 'मेरे अमेरिकी भाइयों और बहनों' के साथ की थी. उनकी इस लाइन ने सबका दिल ऐसा जीता कि पूरा हॉल तालियों की गूंज से भर उठा था. भारत में उनका जन्‍म दिवस हर साल राष्‍ट्रीय युवा द‍िवस के रूप में मनाया जाता है.  यहां पर हम आपको स्‍वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं:

स्‍वामी विवेकानंद की जिंदगी के ये 5 रहस्‍य आपको दिला सकते हैं सुपर सक्‍सेस

1- स्‍वामी विवेकानंद का जन्‍म कलकत्ता के कायस्‍थ परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था. उनके पिता व‍िश्‍वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील थे, जबकि मां भुवनेश्वरी देवी धार्मिक विचारों वाली महिला थीं. उनके दादाजी दुर्गाचरण दत्त संस्‍कृत और फारसी के व‍िद्वान थे और सिर्फ 25 बरस की उम्र में घर-बार छोड़कर वो साधु बन गए थे. साल 1884 में पिता की मौत के बाद परिवार के भरण-पोषण का भार उन्‍हीं के कंधों पर आ गया था. उनके बारे में कहा जाता है कि वह खुद भूखे रहकर अतिथियों को खाना ख‍िलाते थे और बाहर ठंड में सो जाते थे.  नरेन्द्र बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे. कम उम्र में ही उन्‍होंने वेद और दर्शन शास्‍त्र का ज्ञान हासिल कर लिया था. 

2- नरेंद्रनाथ 1871 में आठ साल की उम्र में स्कूल गए. 1879 में उन्‍होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में पहला स्‍थान हास‍िल क‍िया. उन्‍होंने जनरल असेंबली इंस्‍टीट्यूशन (अब स्कॉटिश चर्च कॉलेज) से पश्चिमी तर्क, पश्चिमी दर्शन और यूरोपीय इतिहास का अध्ययन किया. महासभा के प्रिंसिपल विलियम हेस्टी ने उनके बारे में कुछ इस तरह  लिखा था, 'नरेंद्र वास्तव में एक जीनियस है. मैंने काफी बड़े इलाकों में यात्रा की है लेकिन उनकी जैसी प्रतिभा वाला एक भी बालक कहीं नहीं देखा. यहां तक कि जर्मन विश्वविद्यालयों के दार्शनिक छात्रों में भी नहीं.'

3- रामकृष्‍ण परमहंस वो शख्‍स थे जिन्‍होंने किसी जौहरी की तरह नरेंद्रनाथ रूपी अनमोल हीरे की पहचान की थी. अपने कॉलेज के प्रिंसिपल विलियम हेस्‍टी से रामकृष्ण परमहंस के बारे में सुनकर नवंबर 1881 में वो उनसे मिलने दक्षिणेश्वर के काली मंदिर पहुंचे थे. रामकृष्ण परमहंस से भी नरेंद्र नाथ ने वही सवाल किया जो वो औरों से कर चुके थे, 'क्या आपने भगवान को देखा है?' रामकृष्ण परमहंस ने जवाब दिया- 'हां मैंने देखा है, मैं भगवान को उतना ही साफ देख रहा हूं जितना कि तुम्हें देख सकता हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि मैं उन्हें तुमसे ज्यादा गहराई से महसूस कर सकता हूं.'

पढ़िए, स्वामी विवेकानंद का शिकागो में दिया ऐतिहासिक भाषण

4- रामकृष्ण परमहंस के जवाब से नरेंद्रनाथ प्रभावित तो हुए लेकिन सहमत नहीं थे. तर्क-वितर्क में वो रामकृष्ण परहमंस का विरोध करते थे, तब उन्हें यही जवाब मिलता था कि सत्य को सभी कोण से देखने की कोशिश करो. रामकृष्‍ण ने पहले उन्हें विश्वास दिलाया कि ईश्वर वास्तव में है और मनुष्य ईश्वर को पा सकता है. परमहंस ने उन्हें शिक्षा दी कि सेवा कभी दान नहीं, बल्कि सारी मानवता में निहित ईश्वर की सचेतन आराधना होनी चाहिए. यह उपदेश विवेकानंद के जीवन का प्रमुख दर्शन बन गया. उन्हें गुरु ने आत्मदर्शन करा दिया था. 25 बरस की उम्र में नरेन्द्र दत्त ने गेरुए वस्‍त्र पहन ल‍िए. अपने गुरु से प्रेरित होकर उन्‍होंने सांसारिक मोह-माया त्‍याग दी और संन्‍यासी बन गए.

ramkrishna paramhans

5- 16 अगस्त 1886 को रामकृष्ण परमहंस के निधन के दो साल बाद नरेंद्र पैदल ही भारत भ्रमण के लिए निकल पड़े. इस दौरान वो देश में फैली गरीबी, पिछड़ेपन को देखकर विचलित हो उठे. छह साल तक नरेंद्र भारत की समस्या और आध्यात्म के गूढ़ सवालों पर विचार करते रहे. कहा जाता है कि इसी यात्रा के अंत में कन्याकुमारी में नरेंद्र को ये ज्ञान मिला कि नए भारत के निर्माण से ही देश की समस्या दूर की जा सकती है. भारत के पुनर्निर्माण का लगाव ही उन्हें शिकागो की धर्मसंसद तक ले गया.

6- धर्म संसद में भाषण से पहले स्वामी विवेकानंद सिर्फ नरेंद्र थे जो बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए जापान, चीन और कनाडा की यात्रा कर अमेरिका पहुंचे थे. उनको तो धर्म संसद में बोलने का मौका भी नहीं दिया जा रहा था लेकिन जब उन्होंने 'अमेरिका के भाइयों और बहनों' के संबोधन से भाषण शुरू किया तो पूरे दो मिनट तक आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो में तालियां बजती रहीं. इसके बाद धर्म संसद सम्मोहित होकर तीस बरस के स्वामी जी को सुनती रही.  11 सितंबर 1893 का वो द‍िन हमेशा-हमेशा के ल‍िए इतिहास में दर्ज हो गया. अमेरिका पर स्वामी विवेकानंद ने जो असर छोड़ा वो आज भी कायम है.

अमेरिका में 'साइक्लोनिक हिन्दू' के नाम से पुकारे जाते थे स्वामी विवेकानंद

7- पांच साल से भी ज्‍यादा वक्‍त तक उन्होंने अमेरिका के अलग-अलग शहरों, लंदन, पेरिस, जर्मनी और रूस में वेदांत के संदेश का प्रचार किया. 1897 में जब विवेकानंद भारत लौटे तो उनका जोरदार स्‍वागत हुआ. उन्‍होंने घोषणा की कि वेदांत धर्म को व्‍यावहार‍िक बनाया जाना जरूरी है. उनका कहना था कि सिर्फ अद्वैत वेदांत के आधार पर ही विज्ञान और धर्म साथ-साथ चल सकते हैं. रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने एक बार कहा था, 'यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानन्द को पढ़िए. उनमें आप सब कुछ सकारात्मक ही पाएंगे, नकारात्मक कुछ भी नहीं.'

8- स्‍वामी विवेकानंद ने 1 मई 1897 में कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 9 दिसंबर 1898 को गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की. यही नहीं उन्‍होंने 'योग', 'राजयोग' और 'ज्ञानयोग' जैसे ग्रंथों की रचना भी की. नोबेल पुरस्‍कार से सम्‍मान‍ित फ्रांसीसी लेखक और नाटककार रोमां रोलां ने स्‍वामी विवेकानंद के बारे में कहा था, 'उनके द्वितीय होने की कल्पना करना भी असम्भव है, वे जहां भी गए, सर्वप्रथम ही रहे. हर कोई उनमें अपने नेता का दिग्दर्शन करता था. वे ईश्वर के प्रतिनिधि थे और सब पर प्रभुत्व प्राप्त कर लेना ही उनकी विशिष्टता थी. हिमालय प्रदेश में एक बार एक अनजान यात्री उन्हें देख ठिठक कर रुक गया और आश्चर्यपूर्वक चिल्ला उठा-'शिव!' यह ऐसा हुआ मानो उस व्यक्ति के आराध्य देव ने अपना नाम उनके माथे पर लिख दिया हो.'

9- स्‍वामी विवेकानंद को दमा और शुगर की बीमारी थी. उन्‍होंने कहा भी था, 'ये बीमार‍ियां मुझे 40 साल भी पार नहीं करने देंगी.' अपनी मृत्‍यु के बारे में उनकी भव‍िष्‍यवाणी सच साबित हुई और उन्‍होंने 39 बरस की बेहद कम उम्र में 4 जुलाई 1902 को बेलूर स्थित रामकृष्‍ण मठ में ध्‍यानमग्‍न अवस्‍था में महासमाध‍ि धारण कर प्राण त्‍याग द‍िए. बेलूर में गंगा तट पर उनका अंतिम संस्‍कार किया गया. इसी गंगा तट के दूसरी ओर उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस का अन्तिम संस्कार हुआ था. कन्‍याकुमारी में जमीन से 500 मीटर अंदर समुद्र में व‍िवेकानंद रॉक मेमोरियल बनाया गया है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. 

vivekananda rock memorial
10-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Swami Vivekananda Birth Anniversary, Swami Vivekananda, Swami Vivekananda Jayanti, National Youth Day, Swami Vivekananda Birthday, Swami Vivekananda Speech, Swami Vivekananda Quotes, Swami Vivekananda Messages, About Swami Vivekananda, Swami Vivekananda Thoughts, Swami Vivekananda Life, स्‍वामी व‍िवेकानंद, स्‍वामी व‍िवेकानंद के व‍िचार, राष्‍ट्रीय युवा द‍िवस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com