विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

SSC Graduate Level : सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, CBI, NIA में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां

SSC Graduate Level : सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, CBI, NIA में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां
स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (एसएससी) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2016 (टायर-I) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संगठनों में रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। भर्तियां ग्रुप बी और सी संबंधी पदों के लिए की जानी है। टायर-I की परीक्षा 8 मई और 22 मई, 2016 को आयोजित की जाएगी। पार्ट-I के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 मार्च, 2016 आखिरी तारीख है। जबकि पार्ट - II के लिए अंतिम तिथि 14 मार्च, 2016 है। 

पद और वेतनमान 
1. असिस्टेंट (सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस) - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4600/- रुपये 
2. असिस्टेंट (सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर)  पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4600/- रुपये 
3. असिस्टेंट (इंटेलिजेंस ब्यूरो/मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे/मिनिस्ट्री ऑफ एक्टर्नल अफेयर्स आदि) पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4600/- रुपये 
4. अन्य मंत्रालयों में असिस्टेंट - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
5. इंस्पेक्टर (इनकम टैक्स/सेंट्रल एग्जाइज) व कस्टम हाउस में प्रिवेंटिव ऑफिसर - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4600/- रुपये 
6. सीबीआई में सब इंस्पेक्टर - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
7. इंस्पेक्टर ऑफ पोस्ट्स (डाक विभाग) - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
8. कैग ऑफिस में डिविजनल अकाउंटेंट - पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
9. सांख्यिकी मंत्रालय में स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर (ग्रेड - II) पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
10. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नार्कोटिक्स में इंस्पेक्टर, पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये 
11. एनआईए में सब इंस्पेक्टर, पे स्केल - 9300-34800 +  ग्रेड पे - 4200/- रुपये  
-- 
ऑसिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
वेतनमान - 9300-34800 (गेजटेड) + ग्रेड पे - 4800/- रुपये 
-- 
ऑडिटर/अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट/टैक्स असिस्टेंट/कंप्लायर/सब इंस्पेक्टर - पे स्केल 5200-20200/- रुपये + ग्रेड पे 2800 (कुछ पदों के लिए 2400) 
---- 
शैक्षणिक योग्यता 
असिस्टेंट ऑडिटर
- किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। इस पद के लिए सीए, सीएस, एमबीए (फाइनेंस), एमबीएस करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

स्टैटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड - II - किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, 12वीं में मैथ्स में कम से कम 60 फीसदी अंक होना जरूरी
या बैचलर डिग्री (स्टैटिस्टिक्स विषय रहा हो)

कॉम्पाइलर - बैचलर डिग्री (स्टैटिस्टिक्स या इकॉनोमिक्स या मैथ्स अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ा हो)

अन्य सभी पदों के लिए - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन 

ये भी पढ़ें: डीयू के रामानुजन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर और एमटीएस के पद पर भर्तियां

आयु संबंधी सीमा 
कुछ पदों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 27 वर्ष, कुछ के लिए 30 वर्ष, 25 वर्ष और 32 वर्ष निर्धारित की गई है। 

यहां भी हैं अवसर: इंटेलीजेंस ब्यूरो में 12वीं पास के लिए निकली नौकरियां, सैलरी भी शानदार

चयन 
चयन के लिए परीक्षा के तीन पड़ाव हैं- 

टायर -I — लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वॉइस)
टायर -II — लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वॉइस)
टायर - III — कंप्यूटर टेस्ट/स्किल टेस्ट (कुछ पदों के लिए)

आवेदक और अधिक जानकारी व ऑनलाइन आवेदन के लिए http://ssconline2.gov.in या  http://sscregistration.nic.in पर लॉग इन करें।

अहम तिथियां 
पार्ट-I रजिस्ट्रेशन: 10 मार्च, 2016
पार्ट-II रजिस्ट्रेशन: 14 मार्च, 2016
Tier-I परीक्षा: 08 मई, 2016 व 22 मई 2016
Tier-II परीक्षा की संभावित तिथि: 13 और 14 अगस्त, 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
SSC Graduate Level Exam 2016, SSC Graduate Level Notification, Jobs For Graduates, Government Jobs, Permanent Jobs, Sarkari Naukri, Staff Selection Commission, SSC CGL Tier I, SSC CGL Tier II, SSC Recruitment, एसएससी, सरकारी नौकरी, जॉब, एसएससी ग्रेजुएट लेवल, कर्मचारी चयन आयोग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com