कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) टायर II परीक्षा 2015 का परिणाम जारी कर दिया है. करीब 6446 उम्मीदवारों ने अगले राउंड के लिए क्वालिफाई किया है. उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
आयोग जल्द ही एसएससी सीएचएसएल 2015 एग्जामिनेशन स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट की घोषणा करेगा.
जुलाई 2015 में एसएससी ने पोस्टल असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट के लिए 3523, एलडीसी के लिए 2049, डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए 1006 वैकेंसी निकाली थी.
यूं डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
एसएससी की आधिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर खुलते ही होमपेज पर दिख रहे ‘Combined Higher Secondary (10+2) Examination, 2015 - Declaration the Result of Descriptive Paper to call the Candidates for Type Test/Data Entry Skill Test for the post of Postal Assistant / Sorting Assistant, DEO and LDC’ के लिंक पर क्लिक करें.
नई विंडो खुलते ही दो विकल्प आएंगे- write up और result. रिजल्ट पर क्लिक करें. अगले राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की पूरी फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
आयोग जल्द ही एसएससी सीएचएसएल 2015 एग्जामिनेशन स्किल टेस्ट/टाइप टेस्ट की घोषणा करेगा.
जुलाई 2015 में एसएससी ने पोस्टल असिस्टेंट व सोर्टिंग असिस्टेंट के लिए 3523, एलडीसी के लिए 2049, डाटा एंट्री ऑपरेटरों के लिए 1006 वैकेंसी निकाली थी.
यूं डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
एसएससी की आधिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर खुलते ही होमपेज पर दिख रहे ‘Combined Higher Secondary (10+2) Examination, 2015 - Declaration the Result of Descriptive Paper to call the Candidates for Type Test/Data Entry Skill Test for the post of Postal Assistant / Sorting Assistant, DEO and LDC’ के लिंक पर क्लिक करें.
नई विंडो खुलते ही दो विकल्प आएंगे- write up और result. रिजल्ट पर क्लिक करें. अगले राउंड के लिए चयनित उम्मीदवारों की पूरी फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
SSC CHSL 2015 Tier II Exam, SSC, SSC Result, CHSL Result, एसएससी, कर्मचारी चयन आयोग, सीएचएसएल, टायर II परीक्षा 2015, एसएससी सीएचएसएल 2015 एग्जामिनेशन