नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान श्रीनगर के 30 से अधिक स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने जा रही है. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्रीनगर के जिला विकास आयुक्त फारूख अहमद लोन ने शहर के स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार करने की प्रगति के संबंध में कल एक समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान, लोन ने श्रीनगर के मुख्य शिक्षा और अन्य संबंधित अधिकारी को उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित परियोजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के 32 स्कूलों में स्मॉर्ट क्लास और आईसीटी लैब बनाए जाने की सूचना दी.
प्रवक्ता ने बताया कि 32 शहरी स्कूलों में से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत 22 और शेष को सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत शामिल किया गया है.
बैठक के दौरान, लोन ने श्रीनगर के मुख्य शिक्षा और अन्य संबंधित अधिकारी को उपकरणों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने सहित परियोजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान जिले के 32 स्कूलों में स्मॉर्ट क्लास और आईसीटी लैब बनाए जाने की सूचना दी.
प्रवक्ता ने बताया कि 32 शहरी स्कूलों में से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (आरएमएसए) के तहत 22 और शेष को सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) के तहत शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं