विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2022

सिंहदेव ने यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से वापस आए मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी कराने के लिए जल्द नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध किया है. 

सिंहदेव ने यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
सिंहदेव ने यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री (Chhattisgarh Health Minister) टीएस सिंहदेव ने यूक्रेन (Ukraine) से लौटे मेडिकल के छात्रों (medical students) की पढ़ाई पूरी करवाने के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Union Health Minister) मनसुख मांडविया को पत्र लिखा है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया से वापस आए मेडिकल छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी कराने के लिए जल्द नीतिगत निर्णय लेने का अनुरोध किया है. उन्होंने बताया कि सिंहदेव ने मार्च माह में भी उन्हें पत्र लिखकर इस संबंध में जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया था. रुस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine war) के कारण राज्य के 207 विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़कर देश लौटना पड़ा था.

सिंहदेव ने अपने पत्र में कहा,‘‘ रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्पन्न हुई गंभीर परिस्थितियों के कारण यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे भारतीय मूल के सभी छात्र-छात्राओं को भारत सरकार द्वारा सकुशल वापस लाया गया है. बड़ी संख्या में देश वापस आए छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के मेडिकल छात्र-छात्राओं के भविष्य और आगे की शिक्षा को लेकर मैंने आप से पहले भी पत्र के माध्यम से तत्काल समुचित पहल करने का आग्रह किया है.''

अधिकारियों ने बताया कि सिंहदेव ने ‘छत्तीसगढ़ यूक्रेन मेडिकल पैरेंट्स एंड स्टूडेंट एसोसिएशन', रायपुर का पत्र भी संलग्न कर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को भेजा है जिसमें यूक्रेन से लौटे 207 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने गहरी चिंता व्यक्त की है.

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मांडविया से अनुरोध किया है कि प्रभावित सभी छात्रों के अध्ययनरत समयावधि को आधार मानकर देश के मेडिकल कॉलेजों में अतिरिक्त सीटें आवंटित कर उन्हें समायोजित किया जाए जिससे प्रभावित छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित और सुनिश्चित हो सके‌.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com