QS World University Rankings: इन 12 भारतीय संस्थानों ने टॉप 100 में बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

QS World University Rankings: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 12 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 पदों में अपनी जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
QS World University Rankings: इन 12 भारतीय संस्थानों ने टॉप 100 में बनाई जगह.
नई दिल्ली:

QS World University Rankings: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विषय के आधार पर 12 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 पदों में अपनी जगह बनाई है. तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने टॉप 100 इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश किया है. इनमें IIT बॉम्बे ने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी में टॉप पॉजिशन हासिल की है. IIT बॉम्बे ने 49वां स्थान प्राप्त किया है, IIT दिल्ली 54वें स्थान पर है और IIT मद्रास उसी श्रेणी में 94वें स्थान पर है. वहीं एमआईटी यूएसए शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. 

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनावरण को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी खुशी व्यक्त की और वर्ष 2021 के लिए क्यूएस विषय रैंकिंग में टॉप 100 में अपनी जगह बनाने के लिए 12 भारतीय संस्थानों को बधाई दी.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) को नेचुरल साइंस के लिए 92वें स्थान पर रखा गया है. इसके बाद IIT बॉम्बे (114), IIT मद्रास (187) और IIT दिल्ली (210) स्थान पर हैं. 

पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स के लिए IIT मद्रास ने 30वां और IIT गुवाहाटी ने 51वां स्थान प्राप्त किया है. मिनरल एंड माइनिंग इंजीनियरिंग में आईआईटी बॉम्बे ने 41वां और आईआईटी खड़गपुर 44वां स्थान प्राप्त किया है. 

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ने 251-300 बैंड में एक स्थान प्राप्त किया है.

लाइफ साइंसेज एंड मेडिसिन श्रेणी में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) को 248वां स्थान मिला है. जेएनयू को आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज़ के लिए 159वां स्थान दिया गया है, जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 252वें स्थान पर रखा गया है. 

दो भारतीय विश्वविद्यालयों IIM बैंगलोर (76वें) और IIM अहमदाबाद (80वें) को बिज़नेस एंड मैनेजमेंट के लिए शीर्ष 100 में स्थान दिया गया है. 

Advertisement

लॉ के लिए ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी को 76वें स्थान पर रखा गया है. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) ने फार्मेसी और फार्माकोलॉजी के लिए 151-200 बैंड में स्थान हासिल किया है.  इसी श्रेणी में जामिया हमदर्द को 101-150 बैंड में रखा गया है और मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी 151-200 बैंड में है.

BITS को मैथेमेटिक्स के लिए 451-500 बैंड में और बैंड में और बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिए भी 451-500  बैंड में स्थान दिया गया है.

Advertisement

QS World University Rankings By Subject: ये हैं भारत में टॉप इंजीनियरिंग संस्थान

1- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे (49)

2- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली (54)

3- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास (94)

4- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) खड़गपुर (101)

5- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (103)

6- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) कानपुर (107)

7- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) रुड़की (176)

8 - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी (253)

9 - अन्ना विश्वविद्यालय (388)

10 - बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी (401-450)

11- दिल्ली विश्वविद्यालय (401-450)

12- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (401-450)
 

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द