NIOS Class 10, 12 Public Exam 2023 Registrations: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. जिन छात्रों ने अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है या शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट-- nios.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2023 है. जिन छात्रों ने NIOS अप्रैल 2023 परीक्षा में दाखिला लिया है और पिछली परीक्षाओं में असफल रहे छात्र भी एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं की पब्लिक एग्जाम 2023 की थ्योरी परीक्षा के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं थ्योरी परीक्षा और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के लिए छात्रों को 120 रुपये शुल्क देना होगा.
NIOS Class 10, 12 Public Exam 2023 Registrations: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2022 से शुरू है. वहीं बिना शुल्क विलंब के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने 10 जनवरी 2023 तक भरे जा सकते हैं. वहीं अक्टूबर-नवंबर 2022 परीक्षा में पंजीकृत/उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि 26 दिसंबर 2022 से है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म 10 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे. वहीं 100 रुपये के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 जनवरी से 17 जनवरी तक है. जबकि प्रत्येक लर्नर के लिए 1500 रुपये के विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 18 जनवरी से 25 जनवरी 2023 तक किए जा सकते हैं.
KVS Recruitment 2022: केवी की 13 हजार से अधिक भर्तियों के लिए जारी हुआ KVS Mock Test Link
NIOS Class 10, 12 Public Exam 2023: ऐसे आवेदन करें
1.उम्मीदवारों को एनआईओएस की वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाना होगा.
2.इसके बाद होम पेज पर 'परीक्षा/परिणाम' लिंक पर जाएं.
3.अब वांछित पाठ्यक्रम और विषय के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
4.अंत में नामांकन प्रक्रिया पूरी करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें.