विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

Subhash Chandra Bose Quotes: ये हैं सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार, जिन्‍हें पढ़कर तन-मन में भर जाएगा जोश

Subhash Chandra Bose Jayanti 2020: सुभाष चंद्र बोस को नेताजी के नाम से भी जाना जाता है. तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा..! का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस, आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं.

Subhash Chandra Bose Quotes: ये हैं सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचार, जिन्‍हें पढ़कर तन-मन में भर जाएगा जोश
Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया था.
नई दिल्ली:

सुभाष चंद्र बोस की आज 123वीं जयंती (Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti) है. सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. सुभाष चंद्र बोस का जन्म (Subhash Chandra Bose Birthday) 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा में कटक में हुआ था. सुभाष चंद्र बोस को नेताजी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था. "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा..!" का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस, आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. सुभाष चंद्र बोस 24 साल की उम्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुडे़ थे. राजनीति में कुछ साल सक्रिय रहने के बाद, उन्होंने महात्मा गांधी से अलग अपना एक दल बनाया लिया था. उन्होंने आजाद हिंद फौज का गठन किया. सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया. नेताजी के विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर हम आपको उनके विचारों  (Subhash Chandra Bose Quotes) के बारे में बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बन रही फिल्म पर विवाद, परिजनों ने निर्देशक पर लगाया यह आरोप

सुभाष चंद्र बोस के विचार (Subhash Chandra Bose Quotes In Hindi)

1. ''तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा.

2. ''याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.''

3. ''ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं. हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आज़ादी मिले, हमारे अंदर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए.''

4. ''सफलता, हमेशा असफलता के स्‍तंभ पर खड़ी होती है.''

5. ''एक सैनिक के रूप में आपको हमेशा तीन आदर्शों को संजोना और उन पर जीना होगा: सच्चाई, कर्तव्य और बलिदान. जो सिपाही हमेशा अपने देश के प्रति वफादार रहता है, जो हमेशा अपना जीवन बलिदान करने को तैयार रहता है, वो अजेय है. अगर तुम भी अजेय बनना चाहते हो तो इन तीन आदर्शों को अपने ह्रदय में समाहित कर लो.''

6. ''जिस व्यक्ति के अंदर 'सनक' नहीं होती वो कभी महान नहीं बन सकता. लेकिन उसके अंदर, इसके आलावा भी कुछ और होना चाहिए.''

7. ''मेरा अनुभव है कि हमेशा आशा की कोई न कोई किरण आती है, जो हमें जीवन से दूर भटकने नहीं देती.''

8. ''जो अपनी ताकत पर भरोसा करते हैं, वो आगे बढ़ते हैं और उधार की ताकत वाले घायल हो जाते हैं.''

9. ''हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है.''

10. ''मां का प्यार सबसे गहरा होता है- स्वार्थरहित. इसको किसी भी तरह से मापा नहीं जा सकता.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com