NEET Result 2023: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था. लगभग एक महीने बाद एनटीए ने नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. एनटीए ने नीट प्रोविजनल आंसर-की के साथ, ओएमआर आंसर-शीट की स्कैंड इमेज और नीट यूजी रेकॉर्डेड रेस्पांस जारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन 6 जून रात 11:50 बजे तक दर्ज करा सकते हैं. वहीं लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नीट परीक्षा का रिजल्ट इस हफ्ते जारी किया जा सकता है. संभावना है कि नीट रिजल्ट की घोषणा 9 जून तक कर दी जाए.
नीट यूजी रिजल्ट
नीट यूजी रिजल्ट के इसी हफ्ते जारी होने की संभावना इसी हफ्ते इसलिए जताई जा रही हैं क्योंकि पिछले साल नीट रिजल्ट की घोषणा नीट आंसर- की आपत्ति की समय सीमा के पांच दिन बाद घोषित किए गए थे. पिछले साल नीट यूजी आंसर-की को चुनौती देने की अंतिम तिथि 2 सितंबर थी और नीट यूजी के परिणाम पिछले साल 7 सितंबर को घोषित किए गए थे. नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज को रीव्यू करने के बाद की एनटीए द्वारा नीट यूजी फाइनल आंसर-की और नीट रिजल्ट जारी किया जारी किया जाएगा. नीट यूजी रिजल्ट 2023 फाइनल आंसर-की के आधार पर जारी किया जाता है.
लाखों बच्चों ने दी परीक्षा
इस साल 20 लाख 87 हजार 449 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी है. नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 7 मई को देश के 499 शहरों के 4097 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. यह परीक्षा देश के बाहर 14 शहरों में भी आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चली थी.
CUET PG 2023 परीक्षा का शेड्यूल बदला, एनटीए ने 60 कोर्सों के लिए एग्जाम डे और शिफ्ट में किया बदलाव