Mumbai University Exams 2021: मुंबई यूनिवर्सिटी ने संबद्ध कॉलेजों से कहा- 10 मार्च तक PG कोर्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा पूरी करें

Mumbai University Exams 2021: मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को 10 मार्च तक पीजी पाठ्यक्रमों के लिए मुंबई विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 को पूरा करने के लिए कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई यूनिवर्सिटी ने संबद्ध कॉलेजों से 10 मार्च तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा पूरी करने को कहा.
नई दिल्ली:

Mumbai University Exams 2021: मुंबई विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को 10 मार्च तक पीजी पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर के लिए मुंबई विश्वविद्यालय परीक्षा 2021 को पूरा करने के लिए कहा है. एमए, एमकोम और एमएससी परीक्षाओं के समापन के साथ, विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों से पांच दिनों के भीतर विश्वविद्यालय की पोर्टल पर स्कोर अपलोड करने के लिए भी कहा है.

17 फरवरी को जारी नोटिस के बाद, कई शिक्षकों और छात्रों ने 90 दिनों की अनिवार्य शिक्षण अवधि को पूरा किए बिना, डेढ़ महीने से भी कम समय में स्नातकोत्तर परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई कॉलेजों ने अपने एडमिशन जनवरी के अंत तक पूरे कर लिए थे. 

हालांकि, यूनिवर्सिटी के परीक्षा सेक्शन के एक अधिकारी ने कहा कि कई कॉलेजों ने पहले ही दाखिले की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर ली थी और उसी के अनुसार, परीक्षाओं की तारीख तय की गई थी. जिन कॉलेजों और विभागों में दाखिले में देरी हुई है, वे यूनिवर्सिटी से समय मांग सकते हैं. 
 

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP
Topics mentioned in this article