MP Board Exam 2022: कक्षा 9वीं और 11वीं की डेट शीट जारी, यहां पढ़ें कब है कौन सा एग्जाम

MP Board Exams 2022: जारी की गई डेट शीट के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 11वीं और 9वीं परीक्षा क्रमश: 15 मार्च और 16 मार्च शुरू होंगी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MP Board Exam Kab Hai: मार्च महीने से शुरू हो रही है 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा
नई दिल्ली:

MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं की डेट शीट (MPBSE Class 9, 11 Date Sheet) जारी कर दी गई है. जारी की गई डेट शीट के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 11वीं और 9वीं परीक्षा क्रमश: 15 मार्च और 16 मार्च शुरू होंगी. परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. जो छात्र इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा देने वाले हैं. वो एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर डेट शीट देख सकते हैं. मध्य प्रदेश बोर्ड 9वीं और 11वीं परीक्षा कब हैं (MP Board Exam Kab Hai), ये जानें के बाद आप अपनी तैयारी में लग जाएं.

एमपी बोर्ड परीक्षा 2022: कक्षा 9 के लिए डेट शीट

16 मार्च - गणित

21 मार्च - अंग्रेजी

23 मार्च - उर्दू

24 मार्च - हिंदी

30 मार्च - विज्ञान

1 अप्रैल - मराठी, पेंटिंग (गूंगा और बधिर छात्रों के लिए), संगीत (अंधे छात्रों के लिए)

4 अप्रैल - सामाजिक विज्ञान

6 अप्रैल - एनएसक्यूएफ (राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क) संबद्ध विषय

12 अप्रैल - संस्कृत

एमपी बोर्ड परीक्षा 2022: कक्षा 12 के लिए तिथि पत्र

15 मार्च - अंग्रेजी

23 मार्च - भौतिकी, अर्थशास्त्र, पशुपालन, दुग्ध व्यापार, कुक्कुट पालन और मत्स्य पालन, विज्ञान का तत्व, पांचवां प्रश्न पत्र (व्यावसायिक), भारतीय कला का इतिहास

24 मार्च - जैव प्रौद्योगिकी, भारतीय संगीत

25 मार्च - मनोविज्ञान, कृषि, गृह विज्ञान, ड्राइंग और डिजाइनिंग, बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी, पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास (व्यावसायिक), उद्यमिता (व्यावसायिक)

Advertisement

28 मार्च - रसायन विज्ञान, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंग और पेंटिंग, कृषि के लिए विज्ञान और गणित के तत्व, गृह प्रबंधन, पोषण और वस्त्र, तीसरा प्रश्न पत्र (व्यावसायिक)

Advertisement

31 मार्च - उर्दू, मराठी

1 अप्रैल - सूचनात्मक अभ्यास, जीव विज्ञान

4 अप्रैल - गणित

5 अप्रैल - राजनीति विज्ञान, दूसरा प्रश्न पत्र (व्यावसायिक)

7 अप्रैल - एनएसक्यूएफ (राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क) संबद्ध विषय, शारीरिक शिक्षा

8 अप्रैल - भूगोल, स्थिर जीवन और डिजाइन, फसल उत्पादन और बागवानी, शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान और स्वास्थ्य

9 अप्रैल - संस्कृत

13 अप्रैल - हिंदी

इन बातों का रखें ध्यान

कक्षा 9वीं, 11वीं की डेटशीट जारी करने के साथ ही. परीक्षा से जुड़े निर्देश भी बताए गए हैं. जिनके अनुसार सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. छात्रों को सुबह 8 बजे परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा. सुबह 8:15 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Harish Rawat Exclusive: उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत का नाम वोटिंग लिस्ट से गायब | NDTV India