विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2017

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी की 10वीं की डेटशीट, 1 मार्च से शुरू होंगे एग्‍जाम

एसएससी के लिए एग्‍जाम 1 मार्च से 24 मार्च 2018 के बीच आयोजित किए जाएंगे. अगर आप महाराष्‍ट्र बोर्ड की पूरी डेटशीट देखना चाहते हैं तो आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी की 10वीं की डेटशीट, 1 मार्च से शुरू होंगे एग्‍जाम
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे ने सेकेंडरी स्‍कूल सर्टिफिकेट एग्‍जामिनेशन और हाइयर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्‍जाम 2018 दोनों के लिए ही बोर्ड की परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है.बोर्ड के यह एग्‍जाम फरवरी-मार्च 2018 में आयोजित किए जाएंगे. एचएससी छात्रों के मामले में परीक्षा 21 फरवरी और 20 मार्च 2018 के बीच आयोजित की जाएगी. एसएससी के लिए एग्‍जाम 1 मार्च से 24 मार्च 2018 के बीच आयोजित किए जाएंगे. अगर आप महाराष्‍ट्र बोर्ड की पूरी डेटशीट देखना चाहते हैं तो आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
 10वीं कक्षा के बोर्ड के एग्‍जाम 1 मार्च, 2018 से शुरू होंगे. पेश है पूरी डेटशीट:-
  • 1 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) – फर्स्‍ट लैंग्‍वेज
  • 1 मार्च, 2018 (सेकंड हाफ3:00 pm से 6:00 pm) - फ्रेंच
  • 3 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) – सेकंड और थर्ड लैंग्‍वेज
  • 5 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) - हिंदी
  • 5 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - हिंदी (संमिश्र)
  • 5 मार्च, 2018 (सेकंड हाफ 3:00 pm से 6:00 pm) – वोकेशनल कोर्स
  • 6 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) - सेकंड और थर्ड लैंग्‍वेज
  • 6 मार्च, 2018 (सेकंड हाफ3:00 pm से 5:00 pm) - सेकंड और थर्ड लैंग्‍वेज (समग्र पाठ्यक्रम)
  • 8 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) - अंग्रेजी (पहली या तीसरी भाषा)
  • 10 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 2:00 pm) - गणित पेपर I (अलजेब्रा); अंकगणित
  • 10 मार्च, 2018 (सेकंड हाफ3:00 pm से 5:00 pm) - सामान्य गणित पेपर I
  • 12 मार्च, 2017 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - गणित पेपर II (ज्यामिति)
  • 12 मार्च, 2017 (सेकंड हाफ3:00 pm से 5:00 pm) - सामान्य गणित पेपर II
  • 14 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - विज्ञान और प्रौद्योगिकी पत्र I
  • 14 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:30 pm) - फिजियोलॉजी हाइजिन और होम साइंस
  • 16 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - विज्ञान और प्रौद्योगिकी पेपर II
  • 19 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - सामाजिक विज्ञान पेपर 1 (इतिहास और राजनीति विज्ञान)
  • 21 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - सामाजिक विज्ञान पेपर II (भूगोल और अर्थशास्त्र)
  • 22 मार्च, 2018 (फर्स्‍ट हाफ 11:00 am से 1:00 pm) - सूचना एवं संचार तकनीक
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com