Maharashtra 10, 12 Board Exams 2021: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं अंतिम परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित करेगा. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही आगामी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा.
कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10वीं) की परीक्षा 29 अप्रैल से शुरू होगी और 20 मई तक चलेंगी और एचएससी यानी कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 23 अप्रैल से 21 मई तक आयोजित की जाएंगी.
राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले 11 मार्च को कहा था कि महाराष्ट्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सुरक्षित और तनाव मुक्त वातावरण में आयोजित की जाएं.
महाराष्ट्र SCERT ने बोर्ड परीक्षा के छात्रों को परीक्षा पैटर्न से रूबरू करने के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के क्वेश्चन बैंक भी जारी कर दिए हैं. COVID-19 महामारी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए महाराष्ट्र बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी कर दी है. छात्र महाराष्ट्र शैक्षणिक प्राधिकरण (MAA) की आधिकारिक वेबसाइट maa.ac.in पर क्वेश्चन बैंक एक्सेस कर सकते हैं.