विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2017

जारी हुआ Kerala SSLC Exam 2018 का टाइम टेबल

उच्च प्राथमिक स्तर के क्रिसमस एग्‍जाम 14 से 21 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. केरल SSLC परीक्षा पिछले शैक्षणिक वर्ष की परीक्षा से एक दिन पहले आयोजित की जाती है. केरल में एसएसएलसी या कक्षा 10वीं की परीक्षा पिछले शैक्षणिक वर्ष में 8 मार्च से शुरू हुई थी.

जारी हुआ Kerala SSLC Exam 2018 का टाइम टेबल
केरल सेकेंडरी स्‍कूल लिविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) या 10वीं कक्षा की इस शैक्षिक वर्ष के लिए परीक्षा 7 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाएगी. मथ्रुभूमि पोर्टल पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, केरल शिक्षा विभाग 13 से 21 दिसंबर के बीच हाई स्‍कूल की क्रिसमस की परीक्षा आयोजित करेगा. उच्च प्राथमिक स्तर के क्रिसमस एग्‍जाम 14 से 21 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. केरल SSLC परीक्षा पिछले शैक्षणिक वर्ष की परीक्षा से एक दिन पहले आयोजित की जाती है. केरल में एसएसएलसी या कक्षा 10वीं की परीक्षा पिछले शैक्षणिक वर्ष में 8 मार्च से शुरू हुई थी.
 गुणवत्ता सुधार परिषद ने शिक्षा विभाग से SSLC परीक्षा को दोपहर की बजाए सुबह में आयोजित करने की सिफारिश की है. एग्‍जाम पेपर्स को बैंक लॉकर्स में रखने के कारण SSLC परीक्षाएं दोपहर में आयोजित की जा रही हैं. परिषद ने स्कूल में ही एग्‍जाम पेपर्स रखने की सिफारिश की है.

केरल शिक्षा विभाग मोर्निंग शिफ्ट में प्लस 2 या कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करता है.

केरल SSLC या 10वीं कक्षा 2018 का परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है:
7 मार्च, 2018: फर्स्‍ट लैंग्‍वेज पेपर 1
8 मार्च, 2018: फर्स्‍ट लैंग्‍वेज पेपर 2
12 मार्च, 2018: सेकंड लैंग्‍वेज
13 मार्च, 2018: हिंदी
14 मार्च. 2018: फिजिक्स
19 मार्च, 2018: गणित
21 मार्च, 2018: केमिस्ट्री
22 मार्च, 2018: बायोलॉजी
26 मार्च, 2018: सामाजिक विज्ञान

मॉडल परीक्षा 12 फरवरी से 21 फरवरी तक होगी, जबकि आईटी प्रैक्टिकल परीक्षा 22 फरवरी से 2 मार्च तक होगी.
केरल SSLC परीक्षा 2017 के रिजल्‍ट 5 मई को घोषित किए गए थे. परीक्षा 8 मार्च 2017 से 2933 केंद्रों में राज्य और लक्षद्वीप और खाड़ी क्षेत्र में 9 केंद्रों से आयोजित की गई थी.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com