विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2016

जेईईएडवांस के जरिए IIT, NIT में सीट अलॉटमेंट की चौथी सूची जारी

जेईईएडवांस के जरिए IIT, NIT में सीट अलॉटमेंट की चौथी सूची जारी
Education Result
जेईईएडवांस के अंकों के आधार पर आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट की चौथी लिस्ट जारी हो गई है। इसे जेईई एडवांस की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इससे पहले सीट अलॉटमेंट की तीसरी लिस्ट 10 जुलाई को जारी की गई थी।

छात्र इस लिंक पर जाकर सीट अलॉटमेंट की दूसरी सूची देख सकते हैं: http://josaa.nic.in/webinfo/Public/home.aspx

चौथी सूची में सीटों का आवंटन पाने वालों छात्रों को सीट स्वीकार करने के लिए ई-चालान के जरिए सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें 15 से 16 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तय रिपोर्टिंग सेंटर्स पर रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को क्या दस्तावेज लेकर रिपोर्टिंग सेंटर्स पर जाना है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

यह सूची जॉइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2016 द्वारा जारी की गई है। यह अथॉरिटी मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 2016-2017 अकादमिक सत्र के लिए 92 संस्थानों में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट का प्रबंधन और नियमन करने के लिए गठित की गई है। इसमें 22 आईआईटी, आईएसएम, 31 एनआईटी, 20 आईआईआईटी और 18 अन्य-सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी संस्थान (Other-GFTIs) हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईआईटी, एनआईटी, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा, जेईई एडवांस, JEE Advanced, IIT, NIT