विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों के लिए बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां डिप्टी सेक्रेटरी (मेडिकल), टेलीफोन ऑपरेटर कम रिसेपशनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, लोवर डीविजन क्लर्क, स्टाफ कार ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन, मैसेंजर, पीयून के पदों के लिए जारी की गई हैं। पद व योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

डिप्टी सेक्रेटरी (मेडिकल) - 4 पद (जनरल)
वेतनमान: 15600-39100 + ग्रेड पेय 7600 रुपए + अन्य भत्ते
उम्र सीमाः 35 से 45 वर्ष.
शैक्षणिक योग्यताः एमबीबीएस या फिर पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री 
अनुभवः 10 सालों का प्रोफेशन एक्सपीरियंस होना चाहिए, जिसमें पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद किसी मेडिकल कॉलेज में तीन साल का टीचिंग एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है।

टेलीफोन ऑपरेटर कम रिसेप्शनिस्ट - 1 पद (जनरल)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 2400 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास 
अनुभवः पांच साल का अनुभव 

कंप्यूटर ऑपरेटर - 2 पद (1 जनरल, 1 ओबीसी)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 2400 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके अलावा ईडीपी मशीन पर स्पीड टेस्ट भी कराया जाएगा, ताकि ये पता लगाया जा सके कि आवेदनकर्ता कि स्पीड 8000 'की डिप्रेशन' प्रति घंटा से कम है या नहीं।
अनुभवः डेटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में तीन साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है।

लोवर डीविजन क्लर्क - 20 पद (जनरल – 14, ओबीसी – 3, एससी – 2, एसटी – 1)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 1900 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं पास होने के साथ-साथ अंग्रेजी में 30 वर्ड प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी होनी जरूरी है।

स्टाफ कार ड्राइवर - 1 पद (जनरल)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 1900 रुपए.
उम्र सीमाः 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः 8वीं पास, ड्राइविंग लाइसेंस, मोटर मेकेनिज्म की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।
अनुभवः कम से कम तीन साल गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए।

इलेक्ट्रिशियन - 1 पद (जनरल)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 2400 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास + आईटीआई सर्टिफिकेट

मैसेंजर - 1 पद (ओबीसी)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 1800 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक व अन्य योग्यताः 8वीं पास

पीयून - 10 पद (जनरल- 6, एसटी- 1, ओबीसी- 3)
वेतनमानः 5200-20200 + ग्रेड पेय 1800 रुपए
उम्र सीमाः 18 से 27 वर्ष
शैक्षणिक व अन्य योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त स्कूल/ इंस्टीट्यूशन से 8वीं पास होना जरूरी है। या फिर होम गार्ड और सिविल डिफेंस में बेसिक कोर्स किया हो।

उम्मीदवार आवेदन व योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए www.mciindia. org या http://online.mciindia.org/onlinevacancy पर लॉग इन करें। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job, Job Vacancies, Computer Operator Job, Clerk Job, Medical Council Of India, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया, जॉब वेकेंसी, भर्तियां, नौकरी, नौकरी के अवसर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com