JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की बढ़ गई तारीख

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले की आज अंतिम तारीख थी, जिस बढ़ा दिया गया है. नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 के लिए आवेदन फॉर्म अब 15 फरवरी तक भरे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
JNV Class 6 Admission 2023: नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की बढ़ गई तारीख
नई दिल्ली:

JNV Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) के कक्षा 6 में दाखिले की आज अंतिम तारीख थी, लेकिन लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवी कक्षा 6 में दाखिले की रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट (JNVST) के लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी, 2023 तक किए जा सकते हैं. जो भी अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में करवाना चाहते हैं, वे नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं और JNVST के लिए आवेदन करें. इससे पहले जेएनवीएसटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2023 तक थी.

ICAI CA June 2023: आईसीएआई सीए जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया icai.org पर शुरू, ऐसे करें आवेदन 

नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 16 फरवरी को खुलेगी. इस माध्यम से माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे के आवेदन फॉर्म में जरूरी सुधार कर सकेंग. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 17 फरवरी, 2023 को बंद होगी. बता दें कि जेएनवीएसटी 2023 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के डेटा में सुधार की अनुमति केवल जेंडर (पुरुष/महिला), श्रेणी (सामान्य/ओबीसी/एससी/एसटी) , क्षेत्र (ग्रामीण / शहरी), विकलांगता और परीक्षा के माध्यम में होगी.

Advertisement

NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की साइट में लोचा, पैरेंट्स हुए परेशान, ट्विट पर साझा किया अपना दर्द 

Advertisement

बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश वे ही छात्र पा सकते हैं, जो उसी जिले के निवासी हो जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय हैं. साथ ही छात्र का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 की पढ़ाई की हो, जहां जेएनवी है.

Advertisement

NV Class 6 Admission 2023: ऐसे भरें फॉर्म

1.सबसे पहले NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.

2.होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी क्लास 6 एडमिशन 2023 लिंक पर क्लिक करें.

3.अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को विवरण दर्ज करना होगा.

4.इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

5.अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.

6.अंत में आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन 2023 सत्र 1 रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, डायरेक्ट लिंक से चेक करें नतीजे

Advertisement

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Nigambodh Ghat पर होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार