विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

JKBOSE Class 12 Bi-Annual Result: नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

JKBOSE रिजल्‍ट indiaresults.com और jkbose.jk.gov.in पर उलब्‍ध हैं.

JKBOSE Class 12 Bi-Annual Result: नतीजे जारी, ऐसे करें चेक
jkbose.jk.gov.in पर रिजल्‍ट उपलब्‍ध है
नई द‍िल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर स्‍टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन (JKBOSE) ने 12वीं क्‍लास के पार्ट 2 बाइ-एनुअल (प्राइवेट) रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. ये रिजल्‍ट कश्‍मीर डिविजन का है. जम्‍मू डिविजन का 10वीं का रिजल्‍ट 2 मई को घोषित किया गया था. वहीं, जम्मू संभाग की 12वीं क्लास का पार्ट-2 रिजल्‍ट 25 अप्रैल को आया था. आपको बता दें कि कश्‍मीर डिविजन की 12वीं बाइ-एनुअल परीक्षा 26 फरवरी से शुरू हुई थी. 

JKBOSE रिजल्‍ट indiaresults.com और jkbose.jk.gov.in पर उलब्‍ध हैं. 

JKBOSE की स्‍थापना जम्‍मू-कश्‍मीर स्‍टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन  एक्‍ट 1975 के तहत कानून बनाकर की गई थी. JKBOSE राज्‍य में 10वीं और 12वीं की सालाना परीक्षा आयोजित करती है. 

JKBOSE 12वीं क्‍लास के पार्ट 2 बाइ-एनुअल (प्राइवेट) 2018 के कश्‍मीर डिविजन के रिजल्‍ट चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलो करें: 

स्‍टेप 1: ऑफिश‍ियल पोर्टल JKBOSE Board और  jkbose.co.in पर जाएं. 
स्‍टेप 2: होमपेज पर बने Results लिंक पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 3: फिर जो पेज आएगा उस पर लिखे Result पर क्लिक करें. 
स्‍टेप 4: अगले पेज पर अपना रोल नंबर या नाम डालें. 
स्‍टेप 5: अब अपनी डिटेल सबमिट करें. 
स्‍टेप 6: अब जो पेज आएगा उस पर आपका JKBOSE रिजल्‍ट होगा. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com