विज्ञापन
This Article is From May 11, 2018

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने NIRF की नई रैंकिंग में हासिल किया 23वां नंबर

मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई रैंकिंग (NIRF) में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी का फार्मेसी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा और मेडिकल कॉलेज ने 11 वां स्थान हासिल किया.

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने NIRF की नई रैंकिंग में हासिल किया 23वां नंबर
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी एक डीम्‍ड यूनिवर्सिटी है
Education Result
नई द‍िल्‍ली: राजधानी दिल्‍ली स्थित जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई रैंकिंग में 23 वां स्थान हासिल किया है.

दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में भारत के महज 2 शिक्षण संस्थानों को मिली जगह

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक प्रेस नोट के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई रैंकिंग (NIRF) में विश्वविद्यालय का फार्मेसी स्कूल दूसरे स्थान पर रहा और मेडिकल कॉलेज ने 11 वां स्थान हासिल किया.

इसमें बताया गया है कि एनएएसी की चयन प्रकिया में यूनिवर्सिटी ने सभी तीनों स्तरों पर ए ग्रेड हासिल किया है.

यूनिवर्सिटी पिछले कई सालों से फार्मास्यूटिकल, हेल्थ और हॉस्पिटलाइजेशन में एमबीए का कोर्स चला रही है. पिछले साल से एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (एआईआईआरएम) के सहयोग से बीमा क्षेत्र में एमबीए का पाठ्यक्रम शुरू किया है.

UGC ने जारी की 24 Fake Universities की लिस्‍ट, यहां है पूरी जानकारी

गौरतलब है कि जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी साउथ दिल्ली के हमदर्द नगर में स्थित है. यह एक डीम्ड यूनिवर्सिटी है जो कई प्रोफेशनल कोर्सेज करवाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: