विज्ञापन

What is James Dyson Award: बेस्ट आइडिया देकर जीत सकते हैं लाखों के इनाम, इस कंपटिशन के लिए फटाफट करें आवेदन

James Dyson Award Registrations: इंजीनियरिंग प्रतियोगिता जेम्स डायसन अवार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एंट्री 16 जुलाई को बंद हो जाएंगी.

What is James Dyson Award: बेस्ट आइडिया देकर जीत सकते हैं लाखों के इनाम, इस कंपटिशन के लिए फटाफट करें आवेदन
नई दिल्ली:

James Dyson Award: इंजीनियरिंग प्रतियोगिता जेम्स डायसन अवार्ड ने अपने प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे है. इसमें दुनिया भर में जरूरी समस्याओं का सामाधान करने के लिए 28 देशों और फील्ड के छात्रों को अपने विचार या आइडिया देने का मौका दिया जाएगा. ये आइडिया पॉजिटिव बदलाव होने के लिए होने चाहिए. साल 2005 में स्थापित जेम्स डायसन अवार्ड के तहत चुने गए छात्र को लगभग 30 लाख की अवार्ड दिया जाएगा. चलिए जानते हैं कैसे आवेदन करना है और क्या-क्या मौके मिलेंगे.

इतनी मिलती है प्राइज मनी

साल 2005 में स्थापित जेम्स डायसन अवार्ड एक इंटरनेशनल स्टूडेंट डिजाइन और इंजीनियरिंग प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जेम्स डायसन की ओर से चुने गए अंतर्राष्ट्रीय विजेताओं को £30,000 तक का पुरस्कार दिया जाएगा और अन्य विजेताओं को £5,000 दिए जाएंगे. हर नेशनल विनर को भी  £5,000 दिया जाएगा. पुरस्कार के लिए एंट्री 16 जुलाई को बंद हो जाएंगी. राष्ट्रीय विजेताओं और फाइनलिस्टों की घोषणा 10 सितंबर को की जाएगी, इसके बाद 15 अक्टूबर को डायसन इंजीनियरों की शॉर्टलिस्ट की घोषणा की जाएगी. अंतर्राष्ट्रीय विजेता और विजेता की घोषणा 5 नवंबर को की जाएगी.

पिछले साल ओडिशा से थी नेशनल विनर

पिछले साल जेम्स डायसन अवार्ड 2024 में ओडिशा की कोमल पांडा को नेशनल विनर घोषित किया गया था. कोमल पांडा ने अपने आविष्कार एक पोर्टेबल कूलिंग कैरियर, नोवोकैरी के लिए चुना गया था. जो इंसुलिन और लिक्वीड दवाओं को उसके अनुसार तापमान में मदद करने में मददगार होता है. नेशनल विनर को लगभग 5 लाख रु अवार्ड राशि से सम्मानित किया गया था. जेम्स डायसन अवार्ड के लिए छात्रों की ओर से आए आवेदन का मूल्याकंन पहले नेशनल लेवल पर बाहरी जजों और एक डायसन इंजीनियर के पैनल की ओर से किया जाएगा. हर देश से जो भाग लेंगे उन्हें एक विनर दो और रनर-अप की घोषणा करनी होगी. 

नेशनल विनर में से, डायसन इंजीनियर्स का एक पैनल टॉप 20 लोगों की एक इंटरनेशनल लिस्ट तैयार करेगा. इन टॉप 20 प्रोजेक्ट्स की समीक्षा सर जेम्स डायसन की ओर से की जाएगी, जो अंतरराष्ट्रीय विजेताओं का चयन करेंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस कांस्टेबल की 19,000 पदों के लिए कल से आवेदन शुरू, महिलाओं के लिए इतने पद आरक्षित
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: