नई दिल्ली:
ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग अथॉरिटी (जेएसी), दिल्ली ने डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू और आईआईआईटीडी और एनएसआईटी के तमाम इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए कट-ऑफ (सीआरएल रैंक) राउंड 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
23 जून को जेईई रिजल्ट आने के बाद इन संस्थानों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसकी अंतिम तिथि 29 जून थी।
ये भी पढ़ें: अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट के इंतजार में नहीं रुकेगी सरकारी नौकरी की नियुक्ति
DTU, IGDTUW, IIITD और NSIT में दाखिले के लिए जेएसी ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।
उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड का रिजल्ट www.jacdelhi.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
यहां भी अवसर: डिस्टेंस लर्निंग मोड से करें जामिया मिलिया इस्लामिया से कोर्स, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
23 जून को जेईई रिजल्ट आने के बाद इन संस्थानों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसकी अंतिम तिथि 29 जून थी।
ये भी पढ़ें: अब कैरेक्टर सर्टिफिकेट के इंतजार में नहीं रुकेगी सरकारी नौकरी की नियुक्ति
DTU, IGDTUW, IIITD और NSIT में दाखिले के लिए जेएसी ने उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है।
उम्मीदवार सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड का रिजल्ट www.jacdelhi.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं।
यहां भी अवसर: डिस्टेंस लर्निंग मोड से करें जामिया मिलिया इस्लामिया से कोर्स, आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
JAC Delhi 2016, First Round Seat Allotment Results, DTU Seat Allotment, ज्वॉइंट एडमिशन काउंसलिंग अथॉरिटी, जेएसी, डीटीयू, जेईई रिजल्ट, DTU, IIITD, NSIT