India Post GDS Result: इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक (India Post Gramin Dak Sevak) के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (India Post GDS Result 2019) कई रीजन के लिए अभी तक जारी नहीं हो पाया है. ऐसे में उम्मीदवार इंडिया पोस्ट से ट्विटर पर रिजल्ट की जानकारी मांग रहे हैं. एक उम्मीदवार ने ट्विटर पर इंडिया पोस्ट (India Post) से पूछा- ''सर बिहार जीडीएस का रिजल्ट कब आएगा, कृपया जवाब दें.'' इंडिया पोस्ट ने उम्मीदवार के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ''डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का कार्य जारी है और कोई डेवलपमेंट, रिजल्ट आदि जीडीएस के ऑनलाइन पोर्टल पर जारी किया जाएगा.''
The work of documents verification is in progress and any development, results etc will be available on GDS Online Portal.
— India Post (@IndiaPostOffice) January 13, 2020
आंध्र प्रदेश से एक उम्मीदवार ने इंडिया पोस्ट से रिजल्ट की जानकारी मांगी. इस पर इंडिया पोस्ट ने उम्मीदवार को रिप्लाई करते हुए कहा, ''सर, जीडीएस ऑनलाइन कार्य प्रक्रिया में है.''
Sir, the GDS online engagement is under process.
— India Post (@IndiaPostOffice) January 13, 2020
बता दें कि असम, बिहार, केरल, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सर्कल का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है. बता दें कि जिन उम्मीदवारों का चयन ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर होगा उनकी जिम्मेदारी डाक टिकटों और स्टेशनरी की बिक्री, मेल की डिलीवरी और पोस्टमास्टर/ सब पोस्टमास्टर द्वारा दिए गए अन्य कार्य को पूरा करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं