ICSI CS Executive Exam 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) ने आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने आईसीएसआई एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल इस्तेमाल करना होगा.
ICSI CS Executive, Professional Exam 2022 admit card इस लिंक से डाउनलोड करें.
आईसीएसआई सीएस एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार उसमें अपना नाम, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, पंजीकरण संख्या, परीक्षा केंद्र (नाम, पता, कोड, आदि), परीक्षा का माध्यम, परीक्षा की तारीख और समय की सावधानीपूर्वक जांच कर लें. चार्टर्ड अकाउंटेंड एग्जिक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा 2022 का आयोजन 21 और 30 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.
AILET 2023: लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की जल्द, मार्किंग स्कीम और डाउनलोड का तरीका जानें
ICSI CS Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक आईसीएसआई वेबसाइट - icsi.edu पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर, अपने '17-अंकीय पंजीकरण संख्या' का उपयोग करके लॉगिन करें.
चरण 3: नए पेज पर, "सीएस एग्जिक्यूटिव एंड प्रोफेशनल एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें.
चरण 4: आपके सीएस एग्जिक्यूटिव एंड प्रोफेशनल परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र प्रदर्शित होगा.
चरण 5: अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लें.
HTET 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट haryanatet.in से करें चेक
उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में निम्नलिखित चीजों को ले जाने की अनुमति होगी-
1.फेस मास्क
2.पारदर्शी बोतल में 50/100 मिली सैनिटाइजर.
3. पेन, पेंसिल, इरेज़र, कैलकुलेटर, स्केल और अन्य आवश्यक स्टेशनरी आइटम ले जा सकते हैं.
4. पारदर्शी पानी की बोतल.
5. पारदर्शी परीक्षा बोर्ड.
7. कलाई घड़ी
UPPSC Recruitment 2022: यूपी में सिविल जज के 303 पदों पर आवेदन का मौका, 10 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं