इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) 25 फरवरी को CS प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. यह परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी. ICSI परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर उपलब्ध कराए जाएंगे.
ICSI एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम 25 फरवरी को पुराने और नए पाठ्यक्रम दोनों के लिए घोषित किए जाएंगे. एग्जीक्यूटिव परीक्षा का परिणाम दोपहर 2 बजे उपलब्ध होगा, तो वहीं सीएस प्रोफेशनल परीक्षा के परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे.
ICSI ने कहा, "एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पुराने और नए सिलेबस) परीक्षा के औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स की स्टेटमेंट संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही अपलोड किया जाएगा."
प्रोफेशनल परीक्षा की मार्कशीट की कॉपियां परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद छात्रों के पंजीकृत पते पर भेज दी जाएंगी.अगर परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी अभ्यर्थी को परिणाम की कॉपियां प्राप्त नहीं होती हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को अपने डिटेल्स के साथ exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क करना होगा.