विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2018

ICAI Result 2018: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

ICAI Result जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ICAI Result 2018: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
ICAI Result 2018: टॉप 50 की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
नई दिल्ली: ICAI Result May 2018: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (Institute of Chartered Accountants of India) ने सीए इंटरमीडिएट (ओल्ड और न्यू कोर्स) की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. साथ ही टॉप 50 की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. ICAI IPCC results से पहले ICAI ने  CA Final, CA Foundation और CPT का रिजल्ट 20 जुलाई को जारी किया था.

ICAI CA IPCC results/ICAI CA Result ऐसे करें चेक

स्टेप 1:
उम्मीदवार icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in में से किसी भी एक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको Intermediate (IPC) (Old) Examination or
Intermediate (New) Examination का लिंक दिखेगा, आपको जो भी रिजल्ट देखना है उसके लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद आप अपना रोल नंबर और पासवर्ड डाल कर चेक रिजल्ट के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

RPSC Admit Card: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

SMS के जरिए ऐसे चेक करें ICAI Result

ICAI CA Old Course Result: 
CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX परीक्षार्थी के 6 अंकों का इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा रोल नंबर है), इसे अपने मोबाइल फोन से 58888 पर SMS करना होगा.

ICAI CA New Course Result: CAIPCNEW (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX परीक्षार्थी के 6 अंकों का इंटरमीडिएट परीक्षा रोल नंबर है), इसे अपने मोबाइल फोन से 58888 पर SMS करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com