विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

HTET 2016 level 3 exam: इंतजार खत्म नतीजे हुए घोषित

HTET 2016 level 3 exam: इंतजार खत्म नतीजे हुए घोषित
Education Result
नई दिल्ली: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा लेवल-3 के नतीजे घोषित हो गए हैं। हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET) लेवल-3 (PGT) एग्जाम का री-टेस्ट 18 जून को हुआ था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.htet.nic.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। इस बार 21.86 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने एग्जाम पास किया है। वहीं महिलाओं के मुकाबले इस बार पुरुषों ने बाजी मारी है। जहां 22.75 फीसदी पुरुष परीक्षार्थी पास हुए हैं, वहीं महिला परीक्षार्थियों का पास पर्सेंटेज 21.41 फीसदी रहा है।

ये हैं IT क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरियां देने वाली कंपनियां

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (HBSE) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस साल कुल 1,08,883 उम्मीदावों ने एचटेट का एग्जाम दिया था। जिनमें 99,870 ने एग्जाम लिखित रूप में दिया, जबकि 8,963 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन एग्जाम दिया था।

CBSE ने NEET-II का पर्चा लीक होने की खबरों को किया खारिज

गौरतलब है कि इससे पहले एचटेट की परीक्षा 18 फरवरी को होनी थी, लेकिन जाट आरक्षण आंदोलन के कारण इसे एक बार फिर स्थगित करना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HTET 2014-15 Level 3 Exam, Board Of School Education Haryana, BSEH, BSEH Result, एचटेट लेवल-3 परीक्षा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, HTET, HTET Exam, HTET Results, HTET Result 2016