HPSC: हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब होगा एग्जाम

HPSC:  हरियाणा सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य संबद्ध सेवाओं की परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

HPSC:  हरियाणा सिविल सेवा (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य संबद्ध सेवाओं की परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म 2 अप्रैल तक भरकर जमा कर सकते हैं. सिविल सेवाओं में चयन प्रारंभिक परीक्षा, एक मुख्य लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. एचपीएससी ने कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा मई / जून में आयोजित होने की संभावना है.

Apply Online

 प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जो अगस्त में आयोजित हो सकती है. 

HCS Exam Syllabus

इन परीक्षाओं के माध्यम से कुल 156 रिक्तियां भरी जाएंगी. एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) के पद ग्रुप- ए के हैं और एलाइड सर्विसेज के बाकी पद ग्रुप- बी के हैं.

प्रारंभिक परीक्षा 200 अंकों की होगी. मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी और इसमें चार पेपर शामिल होंगे: अंग्रेजी, हिंदी, जनरल स्ट्डी और एक वैकल्पिक सब्जेक्ट. वहीं, इंटरव्यू 75 अंकों के लिए होगा. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP
Topics mentioned in this article