विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2016

HOS Results: हरियाणा ओपन स्कूलिंग 10वीं-12वीं सितंबर 2016 परीक्षा के नतीजे घोषित

HOS Results: हरियाणा ओपन स्कूलिंग 10वीं-12वीं सितंबर 2016 परीक्षा के नतीजे घोषित
हरियाणा ओपन स्कूल (एचओएस) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं (सीटीपी/एसटीपी/इंप्रूवमेंट) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा अक्टूबर 2016 में आयोजित की गई थीं. कक्षा 10वीं में 41.47 स्टूडेंट्स पास हुए जबकि 12वीं का पास प्रतिशत 42.98 रहा. 

वहीं 12वीं कक्षा में परीक्षा में बैठे वाले कुल 32,294 विद्यार्थियों में से  13877 पास हुए. 42.59 प्रतिशत लड़के पास हुए जबकि 44.49 प्रतिशत लड़कियां. 

10वीं कक्षा परीक्षा परिणाम में शहरी क्षेत्रों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स से बेहतर रहा. शहरी इलाकों में 42.67 फीसदी विद्यार्थी जबकि ग्रामीण इलाकों में 41.10 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. कक्षा 12वीं में ग्रामीण और शहरी इलाकों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अमूमन बराबर रहा. ग्रामीण इलाकों का रिजल्ट  42.97 प्रतिशत रहा जबकि 42.98 प्रतिशत शहरी इलाकों का. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
HOS Results: हरियाणा ओपन स्कूलिंग 10वीं-12वीं सितंबर 2016 परीक्षा के नतीजे घोषित
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com