GATE 2024 रिजल्ट की घोषणा कल, पिछले साल 6.7 लाख स्टूडेंट में मात्र एक लाख ही हुए पास 

GATE 2024 Result: गेट परीक्षा दे चुके 6.8 उम्मीदवारों का रिजल्ट कल यानी 16 मार्च को जारी किया जाएगा. पिछले साल 6.7 लाख छात्रों ने गेट के लिए आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख उत्तीर्ण हो सके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GATE 2024 रिजल्ट की घोषणा कल
नई दिल्ली:

GATE 2024 Result on 16 March: गेट 2024 रिजल्ट की घड़ियां नजदीक आ गई हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बैंगलोर (IISc) ने गेट रिजल्ट की सारी तैयारी कर ली है. गेट 2024 रिजल्ट कल यानी 16 मार्च को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in से अपना गेट 2024 रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल गेट 2023 के लिए 6.7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख उत्तीर्ण हो सके थे. रिपोर्ट के अनुसार 29 पेपरों में 12 पेपरों में 20 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुएं. पिछले साल सबसे अधिक मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में 25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. पिछले साल टॉपर्स की घोषणा उनकी ब्रांच के आधार पर की गई थी. कुछ ब्रांचों में गेट टॉपर्स को 1000 अंक तक प्राप्त हुए थे. वहीं 2022 में, लगभग 8 लाख छात्रों में से 1.12 लाख ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला

आईआईएससी शनिवार, 16 मार्च को केवल गेट रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा, स्कोरकार्ड बाद में जारी करेगा. गेट 2024 स्कोरकार्ड 23 मार्च को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, तब जाकर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे. गेट 2024 स्कोर कार्ड में पंजीकरण संख्या, लिंग, टेस्ट पेपर का नाम, 1000 में से गेट स्कोर, 100 में से गेट अंक, ऑल इंडिया रैंक और प्रत्येक पेपर के लिए योग्यता स्कोर जैसे विवरणों का उल्लेख होगा. 

Advertisement

NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट

कैसे कैलकुलेट होता है गेट 2024 स्कोर 

गेट 2024 (GATE 2024) स्कोर की गणना के लिए उम्मीदवार द्वारा अर्जित रीयल मार्क्स का उपयोग किया जाएगा. मल्टी सेशन पेपर्स (विषयों) के लिए, विभिन्न सत्रों के उम्मीदवारों के रीयल मार्क्स को उस विषय के लिए सामान्यीकृत अंकों में बदल जाएगा. इस तरह गेट स्कोर 2024 की गणना के लिए रीयल मार्क्स  (for single-session exam) या सामान्यीकृत अंक (for multi-session papers) का उपयोग किया जाएगा.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

गेट स्कोर है बहुत जरूरी 

गेट स्कोर कई मायने में महत्वपूर्ण होता है. गेट रिजल्ट के आधार पर छात्र आईआईटी (IIT) और अन्य तकनीकी संस्थानों में मास्टर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकता है. यही नहीं कई सार्वजनिक उपक्रमों (PSUs) को भी भर्ती के लिए गेट स्कोर की आवश्यकता होती है. गेट स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैलिड होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada Temple Attack: खालिस्तानी पुलिसकर्मी Harinder Sohi के बारे में Exclusive जानकारी