गूगल की एक कंपनी है Adsense, जिसमें आपकी भी कमाई होती है.
नई दिल्ली:
देश के साथ दुनियाभर में कोई यूजर्स गूगल से पैसा कमा रहे हैं. इस अर्निंग की खास बात ये है कि गूगल आपको डॉलर में पैसा देती है, यानी आप भारत में हैं तो फि डॉलर में मिलने वाला पैसा रुपए में कई गुना हो जाता है. गूगल की एक कंपनी है Adsense. इस कंपनी का दुनिया में सबसे बड़ा और ज्यादा पैसे देने वाला Ads Network है.
पढ़ें- गूगल के 5 सीक्रेट प्रोजेक्ट: आपको भी मिलेगा बिजली-पानी और 5g इंटरनेट
यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और उस Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है. लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं. वो भी घर बैठे. दरअसल, Adsense गूगल के दूसरी कंपनियां जैसे YouTube, Blog, Website पर Ads लाने का काम करती है. ऐसे में जब आपके वीडियो या आर्टिकल पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
पढ़ें- Happy Birthday Google: 19वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया 'सरप्राइज स्पिनर'
गूगल से पैसा कमाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले GMAIL ID बनाना होगा. अब इस आईडी से यूजर को यूट्यूब या ब्लॉग पर अपना पेज बनाना होगा. अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करने होंगे. अब वीडियो और आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल एडसेन्स पर लॉगइन करें. ध्यान रहे यूट्यूब, ब्लॉग और एडसेन्स पर आपकी एक ही जीमेल आईडी काम करेगी.
पढ़ें- गूगल 1.1 अरब डॉलर में खरीदेगी HTC का स्मार्टफोन कारोबार, देगी पूरा कैश
एडसेन्स में लॉगइन के बाद जरूरी डाटा जैसे नाम, पता, फोन या अन्य को फिल कर लें. आपका एडसेन्स अकाउंड रेडी हो जाएगा. अब आपको वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो उसका पैसा मिलेगा. ध्यान रहे आपका अकाउंट में 100 डॉलर आ जाएंगे तब आपको एक पिन नंबर भेजा जाएगा. इस पिन की मदद से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें, जिस पर पैसा लेना है. अब जब भी आपके अकाउंट में 100 डॉलर होंगे एडसेन्स उसका पेमेंट ऑटोमेटिक कर देगी.
VIDEO
पढ़ें- गूगल के 5 सीक्रेट प्रोजेक्ट: आपको भी मिलेगा बिजली-पानी और 5g इंटरनेट
यानी आपके किए गए काम पर ये Ads देता है और उस Ads से कंपनी के साथ आपकी भी कमाई होती है. लोग इससे लाखों रुपए कमा रहे हैं. वो भी घर बैठे. दरअसल, Adsense गूगल के दूसरी कंपनियां जैसे YouTube, Blog, Website पर Ads लाने का काम करती है. ऐसे में जब आपके वीडियो या आर्टिकल पर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगती है तब आपकी कमाई शुरू हो जाती है.
पढ़ें- Happy Birthday Google: 19वें जन्मदिन पर गूगल ने बनाया 'सरप्राइज स्पिनर'
गूगल से पैसा कमाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले GMAIL ID बनाना होगा. अब इस आईडी से यूजर को यूट्यूब या ब्लॉग पर अपना पेज बनाना होगा. अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करने होंगे. अब वीडियो और आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल एडसेन्स पर लॉगइन करें. ध्यान रहे यूट्यूब, ब्लॉग और एडसेन्स पर आपकी एक ही जीमेल आईडी काम करेगी.
पढ़ें- गूगल 1.1 अरब डॉलर में खरीदेगी HTC का स्मार्टफोन कारोबार, देगी पूरा कैश
एडसेन्स में लॉगइन के बाद जरूरी डाटा जैसे नाम, पता, फोन या अन्य को फिल कर लें. आपका एडसेन्स अकाउंड रेडी हो जाएगा. अब आपको वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो उसका पैसा मिलेगा. ध्यान रहे आपका अकाउंट में 100 डॉलर आ जाएंगे तब आपको एक पिन नंबर भेजा जाएगा. इस पिन की मदद से आप अपने उसे बैंक अकाउंट को रजिस्टर कर दें, जिस पर पैसा लेना है. अब जब भी आपके अकाउंट में 100 डॉलर होंगे एडसेन्स उसका पेमेंट ऑटोमेटिक कर देगी.
VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं