विज्ञापन
This Article is From May 28, 2017

PG, M.Phil और PhD कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और एबीवीपी सहित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि ऑनलाइन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों को दिक्कत होगी.

PG, M.Phil और PhD कोर्सेज के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा दिल्ली विश्वविद्यालय
एम.फिल, पीएचडी, पीजी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम नहीं
Education Result
दिल्ली विश्वविद्यालय ने फैसला किया है कि वह एम.फिल, पीएचडी, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा नहीं लेगा क्योंकि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों परीक्षाएं साथ करवाना संभव नहीं है.

स्थाई समिति की 19 मई को हुई बैठक में एम.फिल, पीएचडी, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रवेश परीक्षाएं कराने को मंजूरी दे दी थी.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ और एबीवीपी सहित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के इस कदम का विरोध करते हुए कहा था कि ऑनलाइन परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों को दिक्कत होगी.

प्रवेश पर स्थाई समिति के एक सदस्य ने कहा, दोनों प्रकार की परीक्षाएं करवाने के लिए संसाधन नहीं हैं. विभिन्न पक्षों से संपर्क किया गया और इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इसके लिए लंबी कवायद की जरूरत है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: