Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने रविवार को घोषणा की कि उसके सभी कॉलेजों में एक फरवरी यानी आज से अंतिम वर्ष के छात्रों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. साथ ही सभी कर्मचारी भी कॉलेज आ सकेंगे. विश्वविद्यालय के विभागों के प्रमुखों और कॉलेजों के प्राध्यापकों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है.
डीयू ने एक अधिसूचना में कहा, ''केवल तृतीय वर्ष के छात्रों को उनके कॉलेज, केन्द्र या विभाग से संबंधित प्राध्यापक, निदेशक अथवा प्रमुख के निर्देशानुसार प्रयोगशाला, प्रायोगिक कार्यों, कौशल, पुस्तकालयों के लिये छोटे-छोटे समूह में आने की अनुमति होगी. इस दौरान यूजीसी के दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाना आवश्यक है.
विश्वविद्यालय ने कहा कि अनुभाग प्रभारी या इकाई प्रमुख कर्मचारियों के काम के घंटों में बदलाव कर सकते हैं ताकि प्रवेश और निकास द्वारों पर भीड़ जमा होने से रोकी जा सके. डीयू ने कहा, ''तदनुसार, कर्मचारियों को सुबह नौ से शाम साढे पांच बजे और सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक काम पर बुलाया जा सकता है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं