Delhi government schools start new courses: दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों की काया पलटने की तैयारी कर ली है. दिल्ली स्कूलों में नैतिक मूल्यों, कृत्रिम मेधा पर नए पाठ्यक्रम शुरू करेगी. यही नहीं दिल्ली के स्कूलों में जल्द ही बुजुर्गों की देखभाल, योग और स्वयं-सहायता जैसे विषय पाठ्यक्रम का हिस्सा होंगे. एससीईआरटी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
JNVST Class 6 Result 2025: जेएनवीएसटी कक्षा 6 के नतीजे घोषित घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
एससीईआरटी यानी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (State Council of Educational Research and Training) के एक अधिकारी ने कहा कि ‘साइंस ऑफ लिविंग' नामक एक नया पाठ्यक्रम छात्रों को योग, एकाग्रता और ‘स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज' सहित ध्यान के विभिन्न रूपों से परिचित कराएगा.
केजी से क्लास 10वीं के बच्चों के लिए
उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम केजी से कक्षा 10वीं तक के छात्रों के लिए होगा. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि शिक्षा विभाग कृत्रिम मेधा (एआई) पर केंद्रित नए पाठ्यक्रम भी विकसित कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे प्रौद्योगिकी विकसित होती जा रही है, कौशल को उन्नत करने की आवश्यकता अनिवार्य हो गई है. इसे पूरा करने के लिए हम नए पाठ्यक्रमों और गतिविधियों पर काम कर रहे हैं जो छात्रों को तकनीक की दुनिया में आगे रहने में मदद करेंगे.''
JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
‘राष्ट्रनीति' नामक कार्यक्रम
अधिकारी ने बताया कि कई मौजूदा योजनाओं और पाठ्यक्रमों को उनके प्रभाव को बढ़ाने के लिए नई सामग्री के साथ संशोधित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनमें से एक है उद्यमिता का तंत्र एवं दृष्टिकोण का नया युग या एनईवी, जो छात्रों को व्यवसाय से संबंधित गतिविधियों से परिचित कराएगा. अधिकारी ने बताया कि एनईवी, ‘बिजनेस ब्लास्टर्स' कार्यक्रम से अलग होगा और इसमें गतिविधियों का एक नया सेट पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रनीति' नामक एक और नया कार्यक्रम सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए शुरू किया जाएगा ताकि उन्हें शासन, लोकतंत्र, सक्रिय नागरिकता और नीति निर्माण का ‘‘व्यावहारिक'' ज्ञान दिया जा सके.