मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान- दिल्ली में बनेगा दुनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल, कहीं से भी उठा सकेंगे लाभ

Delhi Bugdet 2021: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहला ई बजट पेश किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मनीष सिसोदिया का बड़ा ऐलान- दिल्ली में बनेगा दनिया का पहला वर्चुअल मॉडल स्कूल
नई दिल्ली:

Delhi Bugdet 2021: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज दिल्ली विधानसभा में पहला ई बजट पेश किया. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत की जाएगी, जिसका लाभ कोई भी दुनिया के किसी भी कोने से बैठकर उठा सकेगा. 

वर्चुअल मॉडल स्कूल की विशेषताएं
इस संबंध में आगे जानकारी देते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा, "दिल्ली में वर्चुअल मॉडल स्कूल की शुरुआत होगी. यह दुनिया में अपनी तरह का पहला स्कूल होगा, जहां कोई चार दीवारी नहीं होंगी और दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप दिल्ली के शिक्षा मॉडल का लाभ उठा सकेंगे. ऐसे स्कूल की डिजाइन का काम शुरू हो गया है."

बता दें कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए मनीष सिसोदिया ने 69 हज़ार करोड़ का बजट प्रस्तुत किया, जो कि पिछली बार से 4 हज़ार करोड़ ज़्यादा है. सिसोदिया ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर दिल्ली में देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत होगी, ताकि हर बच्चा देशभक्त बने. हर पढ़ा-लिखा व्यक्ति महिलाओं के लिए सम्मान रखे, स्कूलों में देशभक्त व्यक्ति तैयार करेंगे. शिक्षा को जनांदोलन बनाने की जरूरत है. पढ़े-लिखे सफल युवाओं को उन छात्रों के लिए मदद करने के लिए कहेंगे, जो बच्चे संसाधन की कमी से जूझ रहे हैं. 

दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोला जाएगा
उप-मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली में नया सैनिक स्कूल खोलेंगे, दिल्ली में फिलहाल एक भी सैनिक स्कूल नहीं है. दिल्ली के बच्चों को NDA के लिए तैयार करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मुफ्त कोविड वैक्सीन लगती रहेगी. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाया गया
Topics mentioned in this article