DBSE class 10th,12th Result 2023: अब दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) के छात्रों का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को अपने 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी. बता दें कि ऐसा पहली बार होगा, जब डीबीएसई बोर्ड परिणामों को जारी करेगा. शिक्षा मंत्री आतिशी (Education Minister Atishi) ने यह जानकारी दी. शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में सोमवार को ट्विट किया. उन्होंने ट्विट में दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (डीबीएसई) द्वारा बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के बारे में बताया.
दिल्ली मंत्रिमंडल ने छह मार्च 2021 को डीबीएसई की स्थापना को मंजूरी दी थी जिसके बाद बोर्ड के लिए सोसाइटी का पंजीकरण 19 मार्च को कराया गया.
आतिशी ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड देश के शिक्षा सुधार में मील का एक पत्थर है. डीबीएसई ने परीक्षाओं और छात्रों के मूल्यांकन को पूरी तरह बदल दिया है. रटने पर आधारित शिक्षा के दिन अब खत्म. आज डीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे जिन्हें लेकर उत्साहित हूं.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Delhi Board of School Education (DBSE) is a landmark in the country's education reforms.
— Atishi (@AtishiAAP) May 15, 2023
DBSE has completely transformed exams and assessment of students. Days of rote based learning are now ending!
Excited that first Class 10 and 12 results of DBSE will be declared today! https://t.co/B9tzW7Djxo
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं