CUET UG 2022 Exam Update: दूसरे दिन का स्लॉट 1 एग्जाम शुरू, पेपर एनालिसिस और गाईडलाइन देखें

CUET UG 2022 Day 2 Exam: सीयूईटी यूजी फेज 1 का दसूरे दिन की स्लॉट 1 की परीक्षा शुरू हो गई है. COVID-19, परीक्षा केंद्र पर पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण एग्जाम डे गाईडलाइन देखें.

Advertisement
Read Time: 23 mins

CUET UG 2022 Exam: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (Common University Entrance Test-Undergraduate) (CUET UG 2022) फेज 1 का दसूरे दिन की स्लॉट 1 की परीक्षा आज, 16 जुलाई को सुबह 9 बजे शुरू हो गई है. सीयूईटी 2022 स्लॉट 1 परीक्षा दोपहर 12.15 बजे तक ली जाएगी. CUET UG 2022 फेज 1 के लिए स्लॉट 2 परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6.45 बजे तक आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी 2022 का आयोजन लगभग 14.90 लाख (14,90,000) उम्मीदवारों के लिए किया जाएगा, जिसमें पहले स्लॉट में लगभग 8.10 लाख उम्मीदवार और दूसरे स्लॉट में 6.8 लाख उम्मीदवार होंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के एक बयान में कहा गया है कि इन उम्मीदवारों ने 90 विश्वविद्यालयों में 54,555 विषयों के में एडमिशन लेने के लिए आवेदन किया है.

NEET 2022 Exam: नीट परीक्षा देने से पहले जानें नई गाईडलाइन और ड्रेस कोड, नहीं तो हो जाएंगे बाहर!

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सख्ती के साथ COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उन्हें परीक्षा केंद्र पर मास्क पहनने, हैंड सैनिटाइज़र ले जाने और सख्त COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है. 

Advertisement

स्लॉट 2 की परीक्षा 4 अगस्त से आयोजित की जाएगी, स्नातक (यूजी) प्रवेश परीक्षा 20 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी 2022 एग्जाम इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है.

Advertisement

CUET 2022: देश की दूसरी बड़ी Entrance परीक्षा शुरू, जान लें परीक्षा केंद्र पर किन बातों का रखना होगा ध्यान

Advertisement

CUET UG 2022 Exam Analysis: परीक्षा आसान था 

अंशु मित्तल, प्रिंसिपल, एमआरजी स्कूल, रोहिणी ने कहा: " सीयूईटी की परीक्षा पहली  गई है, अधिकारी नहीं चाहते थे कि छात्र घबरा जाएं. सीयूईटी पेपर को क्रैक करना आसान था. इस परीक्षा में कठिन या ट्रिकी प्रश्न नहीं पूछे गए थे, जिससे यह परीक्षा कठिन हो जाए. अंग्रेजी का पेपर आसान था इसमें पैसेज आधारित प्रश्न और ग्रामर एनालिसिस के प्रश्न पूछे गए थे. गणित के पेपर में भी कोई डर नहीं था और इसमें बैसक प्रश्न थे जो छात्रों को अवश्य करने चाहिए. प्रश्नपत्रों को हल करना आसान था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Atishi Delhi New CM: आज इतने बजे और यहां होगा दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी का शपथ ग्रहण, ये 5 मंत्री लेंगे शपथ...देखें इस वक्त का बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article