CTET Admit Card 2019: सीबीएसई (CBSE) ने सीटीईटी दिसंबर 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड (CTET Admit Card) जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार डेस्कटॉप के साथ ही मोबाइल पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड (CTET December Admit Card 2019) डाउनलोड करने के लिए ctet.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉग इन करना होगा. सीटीईटी परीक्षा 8 दिसबंर को आयोजित की जाएगी. परीक्षा देश के 110 शहरों में 20 भाषाओं में होगी. CTET परीक्षा में 2 पेपर होते हैं. पेपर 1 उन लोगों के लिए होता है जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हैं. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के लिए पेपर 2 होता है.
CTET Admit Card 2019 मोबाइल पर एक क्लिक में करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET Admit Card Download Link 1
CTET Admit Card Download Link 2
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करना होगा.
- अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के लिए इसका प्रिंट ऑउट ले लें.
बता दें कि उम्मीदवारों को परीक्षा से 90 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना है जिसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सुबह 9:30 के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वाले उम्मीदवारों को पेपर-1 में बैठने नहीं दिया जाएगा. इसी तरह दोपहर 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र पहुंचने वालों को पेपर-2 में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
अन्य खबरें
CTET 2019 Admit Card: सीटेट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
GATE 2020: IIT Delhi ने शुरू किया फॉर्म सुधार, इस तरह करें करेक्शन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं