CTET 2019 Result: सीटेट परीक्षा की आंसर-की (CTET Answer Key 2019) बुधवार को जारी कर दी गई. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ओएमआरशीट और आंसर-की (CTET 2019 Answer Key) डाउनलोड नहीं की है वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को आंसर-की में दिए गए किसी सवाल के जवाब पर आपत्ति है तो वे 26 जुलाई तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति सवाल 1000 रुपये फीस सबमिट करनी होगी. उम्मीदवार की आपत्ति सही होने पर सीबीएसई उस सवाल पर अपना निर्णय वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा और उम्मीदवार की फीस रिफंड कर दी जाएगी. आंसर-की के बाद अब सीबीएसई सीटेट परीक्षा की फाइनल आंसर-की और परीक्षा का रिजल्ट (CTET 2019 Result) जारी करेगा. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबकि रिजल्ट परीक्षा के बाद 6 सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा. इस हिसाब से रिजल्ट (CTET Result 2019) 18 अगस्त को या 18 अगस्त तक जारी होने की उम्मीद है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से ही चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी.
बता दें कि इस साल सीटेट परीक्षा में 14 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. सीटेट परीक्षा 7 जुलाई को देश भर 104 शहरों में आयोजित हुई थी. 1 से 5 वीं कक्षा के लिए होने वाला पेपर 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित किया गया था. वहीं, 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक किया गया था.
CTET 2019 Answer Key डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ओएमआरशीट और आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
CTET Answer Key
CTET OMR Sheet Download 2019
CTET Result 2018 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार सीटेट का रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए CTET Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
अन्य खबरें
CTET Answer Key 2019: सीटेट आंसर-की जारी, यहां एक क्लिक में करें डाउनलोड
ICSI Result June 2019: जारी हुआ सीएस फाउंडेशन रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं