CSIR यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित, अब 25 से 27 जुलाई तक होगी परीक्षा, अपडेट्स

CSIR UGC NET 2024: एनटीए ने हाल ही में सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान किया है. पहले यह परीक्षा 25 जून को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CSIR यूजीसी नेट परीक्षा की नई तारीख घोषित
नई दिल्ली:

Joint CSIR UGC NET 2024 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एनसीईटी 2024, यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा तिथियों के साथ जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) की नई तारीख जारी कर दी है. सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 25 जुलाई से 27 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी.

NEET PG 2024 परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, गृह मंत्रालय करेगा परीक्षा की निगरानी, ​​परीक्षा से ठीक 2 घंटे पहले तैयार होगा प्रश्नपत्र

25 से 27 जून तक जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 (CSIR UGC NET 2024) का आयोजन किया जाना था. परीक्षा दो शिफ्ट में होनी थी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. लेकिन एनटीए (NTA) ने एक दिन पहले ही परीक्षा स्थगित कर दी. ऐसा यूजीसी नेट पेपर लीक और नीट विवादों के चलते किया गया. हालांकि एनटीए ने 21 जून को नोटिस जारी कर बताया कि जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2024 जो 25 जून से 27 जून 2024 तक आयोजित की जानी थी, उसे अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जाता है. नोटिस में यह भी कहा गया था कि जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के आयोजन का रीवाइज्ड शेड्यूल बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित किया जाएगा.

Advertisement

NEET में काउंसलिंग की प्रक्रिया क्या है? काउंसलिंग में कॉलेजों का चयन कैसे करें, पूरा प्रोसेस यहां जानें

एनटीए हर साल जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है. इसका फुल फॉर्म होता है जॉइंट काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च-यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Joint CSIR-UGC NET). यह परीक्षा भारतीय नागरिकों की जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता और साइंस पाठयक्रमों में पीएचडी में एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. 

Advertisement

NEET 2024 परीक्षा की काउंसलिंग 6 जुलाई को होगी या फिर नहीं, नीट यूजी का विवाद छात्रों को कर रहा कंफ्यूज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article